---विज्ञापन---

ICC Rankings में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी जलवा, टी20 में टॉप पर सूर्या, वनडे में बाबर का ताज छीनने के करीब गिल

ICC Rankings Team India: भारत ने शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। अपनी जीत की बदौलत भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गया। मेन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 23, 2023 10:40
Share :
ICC Rankings team india players performance

ICC Rankings Team India: भारत ने शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। अपनी जीत की बदौलत भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गया। मेन इन ब्लू ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (115 रेटिंग) को 116 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान से हटा दिया।

इसके अलावा, एशियाई चैंपियंस टी20ई में 264 रेटिंग के साथ और टेस्ट में भी 118 रेटिंग के साथ नंबर एक रैंक वाली टीम है। इसलिए, भारत ने तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली एशियाई टीम बनने की अनूठी उपलब्धि हासिल की। भारत ने ये उपलब्धि फरवरी 2023 में भी हासिल की थी हालांकि बाद में वो आईसीसी की वेबसाइट का एक एरर माना गया था।

---विज्ञापन---

ICC Rankings: टीम इंडिया के हर फॉर्मेट में टॉप परफॉर्मर

कई भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर हैं और साथ ही क्रिकेट जगत पर भारत के प्रभुत्व का दावा करते हैं।ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 879 रेटिंग के साथ नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं, जबकि रवींद्र जडेजा 455 रेटिंग के साथ टेस्ट में नंबर एक ऑलराउंडर हैं।

वहीं मोहम्मद सिराज हाल ही में एशिया कप फाइनल बनाम श्रीलंका में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के नाम 694 रेटिंग हैं। इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव 889 रेटिंग के साथ T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल बाबर आजम के बेहद करीब पहुंच गए हैं। वे दूसरे नंबर पर मौजूद हैं और पहले मैच की तरफ ही फॉर्म जारी रखते हैं तो बाबर को पछाड़कर नंबर 1 बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 23, 2023 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें