---विज्ञापन---

IND vs SL: Umran की गेंद ने लगा दी आग, बॉल से दूर जाकर गिरी गिल्ली, देखें Video

IND vs SL: उमरान मलिक की रफ्तार के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भरते नजर आ रहे हैं, दूसरे टी-20 में भी उमरान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने चार ओवर में 3 विकेट झटके। उमरान ने भानुका राजपक्षा को ऐसा बोल्ड मारा कि स्टंप की गिल्ली बॉल से दूर जाकर गिरी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 6, 2023 11:35
Share :
umran malik bowled bhanuka rajapaksa
umran malik bowled bhanuka rajapaksa

IND vs SL: उमरान मलिक की रफ्तार के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भरते नजर आ रहे हैं, दूसरे टी-20 में भी उमरान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने चार ओवर में 3 विकेट झटके। उमरान ने भानुका राजपक्षा को ऐसा बोल्ड मारा कि स्टंप की गिल्ली बॉल से दूर जाकर गिरी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बॉल से दूर जाकर गिरी गिल्ली

---विज्ञापन---

दरअसल, उमरान मलिक ने आते ही श्रीलंका पर अटैक किया, उनका निशाना भी सटीक रहा, तेजी से बैटिंग कर रहे भानुका राजपक्षा उमरान की रफ्तार से मात खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। उमरान की बॉल इतनी तेज थी कि गेंद जैसे ही स्टंप से लगी तो गिल्ली बॉल से भी दूर जाकर गिरी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़िए – 6, 6, 6: अक्षर पटेल की आंधी, हसरंगा की तीन गेंदों में ठोक डाले तीन छक्के, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Rakesh5_/status/1611041140974968834?s=20&t=mc-8SAF841tWQAh_6F7L3Q

147 की रफ्तार से आई थी बॉल 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी, एक यूजर ने तो लिखा कि लगता बॉल से टकराकर यह गिल्ली सीधी श्रीलंका जाने वाली थी, उमरान में मैच में अच्छी बॉलिंग की। हालाकिं इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। उमरान मलिक ने यह गेंद 147 की रफ्तार से फेंकी थी।

और पढ़िए – सूर्यकुमार यादव का फायर, मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम में भरा जोश

मलिक ने लिए 3 विकेट

दूसरे टी-20 में उमरान मलिक ने 4 ओवर में 48 रन खर्च करके तीन विकेट लिए, जिसमें दो विकेट तो उन्होंने बोल्ड करके लिए। वहीं एक विकेट उन्हें कैच आउट के रूप में मिला। अब तीसरे मुकाबले में भी उमरान से कॉफी उम्मीदें हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 05, 2023 11:41 PM
संबंधित खबरें