IND vs SA live score: टी 20 वर्ल्ड कप के तहत ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला जारी है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है। मैच में रोहित ने टॉस जीता है। मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है।
रोहित शर्मा ने दर्ज किया ये रिकॉर्ड
रोहित अब टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 36 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। इस मामले में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है। दिलशान ने वर्ल्ड कप में 35 मैच खेले हैं।
अभी पढ़ें – Turning Point: छोड़ दिया…? कोहली से छूटा कैच, अश्विन को नहीं हुआ यकीन, रिएक्शन वायरल
रोहित शर्मा रहे फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित का बल्ला नहीं चला। वह 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। लुंगीइनगिड़ी ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
Rohit Sharma pulls for six! The first runs of the game #INDvSA | #T20WorldCup
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 30, 2022
दीपक हुड्डा को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में एक बदलाव किया है। अक्षर पटेल की जगह टीम में दीपक हुड्डा को लाया गया है। टूर्नामेंट में भारत का ये तीसरा मैच है और तीनों मैच में रोहित ने टॉस जीता है।
पर्थ की पिच का हाल
पर्थ की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों को मदद करती है। यहां बाउंस और पेस मिलता है। पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा।
दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच ग्रुप-2 में टॉप पोजिशन के लिए अहम है। जो भी टीम जीतेगी, वो ग्रुप में नंबर-1 हो जाएगी और सेमीफाइनल भी लगभग तय हो जाएगा।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान ), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
अभी पढ़ें – IND vs SA: बच गई जान…तूफान मचा रहे सूर्या को आउट करते ही पार्नेल बन गए रोनाल्डो, रिएक्शन वायरल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By