---विज्ञापन---

IND vs NZ: 4 4 4…Devon Conway ने दिखाया पावर..शॉट देखकर तालियां पीट दोगे आप

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर के एक ओवर में लगातार 3 चौके कूट डाले। दीपक चाहर भारत की तरफ से पॉवरप्ले का अंतिम यानी 10वां ओवर लेकर आए […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 1, 2022 10:53
Share :
IND vs NZ Devon Conway played brilliant shots against Deepak Chahar
IND vs NZ Devon Conway played brilliant shots against Deepak Chahar

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर के एक ओवर में लगातार 3 चौके कूट डाले। दीपक चाहर भारत की तरफ से पॉवरप्ले का अंतिम यानी 10वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर में कॉन्वे ने गियर बदला और एक से बढ़कर एक चौके दिखाए।

दीपक चाहर पर कहर बनकर टूटे कॉन्वे

भारतीय पारी के दसवें ओवर में कॉन्वे ने पहली गेंद पर स्टेट ड्राइव की मदद से खूबसूरत चौका लगाया, फिर अगली फुल टॉस गेंद पर गली और प्वॉइंट के बीच से चौका जड़ दिया। फिर तीसरी गेंद पर भी उसी दिशा में खूबसूरत टाइमिंग के साथ चौका मारा। यह शॉट्स देख दर्शकों ने तालियां पीट दीं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएपाकिस्तान पहुंचते ही फंसी इंग्लैंड टीम, ‘रहस्यमयी वायरस’ के शिकार हुए 14 सदस्य, कई खिलाड़ी भी शामिल

न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए

फिलहाल न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। कॉन्वे 50 गेंद में 37 रन बनाकर नॉटआउट हैं, जबकि केन विलियमसन 3 गेदं में 0 रन पर नाबाद हैं, फिन ऐलन 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

भारत ने बनाए 219 रन

तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। अगर न्यूजीलैंड को इस सीरीज पर कब्जा करना है तो 220 रन बनाने होंगे।

और पढ़िए उमरान की रफ्तार से चकमा खा गए फिन एलेन, सूर्यकुमार यादव ने आगे कूदकर लपका खतरनाक कैच, देखें वीडियो

वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए 51 रन

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए। वह 22 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। सबसे बड़ी पारी वॉशिंगटन सुंदर (51) ने खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। वहीं कप्तान शिखर धवन ने 28 रनों का योगदान दिया।

भारत (प्लेइंग इलेवन)- शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 30, 2022 12:53 PM
संबंधित खबरें