---विज्ञापन---

IND vs NZ: उमरान की रफ्तार से चकमा खा गए फिन एलेन, सूर्यकुमार यादव ने आगे कूदकर लपका खतरनाक कैच, देखें वीडियो

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ 219 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 30, 2022 15:00
Share :
IND vs NZ 3rd ODI Umran Malik Suryakumar Yadav
IND vs NZ 3rd ODI Umran Malik Suryakumar Yadav

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ 219 रन ही बना सकीं। वहीं इसे चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के 18 ओवर में 104 रन पर एक विकेट गिर गया है। फिलहाल बारिश के चलते मैच रुक गया है।

उमरान मलिक ने झटका पहला विकेट

220 रनों के छोटे से टार्गेट को चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी दमदार रही और दोनों ही ओपनरो ने 97 रनों की साझेदारी की। दोनों ही आराम से खेल रहे थे और एक समय लग रहा था कि ये साझेदारी टूटेगी ही नहीं। इसी बीच टीम के हरफनमौला गेंदबाज उमरान मलिक 16वें ओवर में गेदबाजी करने आए और उन्होंने तेज रफ्तार गेंद फेंकी जिसे फिन एलेन पड़ नहीं पाए और गेंद हवा में नीचे गिर ही रही थी कि अचानक सूर्यकुमार यादव ने दमदार कैच पकड़कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर करने पर भड़के शशि थरूर, बोले- 66 का एवरेज, फिर भी बेंच पर

एडम मिल्ने ने झटके 3 विकेट

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवा दिए। टीम के दोनों ही ओपनर 13 ओवर तक ही चलते बने। जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी आउट हो गए। वहीं अंत में वाशिंगटन सुंदर ने अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक जड़ कर पारी को आगे बढ़ाया। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने दमदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके।

और पढ़िए6 छक्के..18 चौके.. Ruturaj Gayakwad ने फिर मचाया गदर, धमाकेदार शॉट्स की बदौलत जड़ दिए 168 रन, देखें Video

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

इस सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त से आगे चल रही है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत लिया था, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। जिसके बाद अब आखिरी मैच भारत के लिए सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 30, 2022 01:53 PM
संबंधित खबरें