IND vs ENG T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप अब सेमीफाइनल स्टेज पर पहुंच गया है और गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस शुरू कर दी हैं। वहीं इसी दौरान खिलाड़ियों द्वारा मीडिया को इंटरव्यू भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्रेस कांफ्रेंस की और रोहित शर्मा की कप्तानी की खूब तारीफ की वहीं रविचंद्रन अश्विन को भी चतुर बताया।
‘रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं’- जोस बटलर
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा की प्रशंसा की है। बटलर ने कहा कि आईपीएल में रोहित की टीम के साथ खेलने के दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान को बेहद चतुर पाया।बटलर ने कहा,”भारत एक शानदार टीम हैं और रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं, जिन्होंने मुझे लगता है कि उन्हें अधिक पॉजिटिव और अधिक फ्रीडम के साथ खेलने के लिए कहा है। मैं उस अपनी आईपीएल जर्नी में थोड़ा छोटा था, लेकिन मुझे लगा कि वह बहुत अच्छा था, अच्छे निर्णय लेते हैं लेकिन हमेशा स्पष्ट नहीं होते हैं।”
रविचंद्रन अश्विन की करी तारीफ
वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स में अपने टीम मेट रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की और नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट पर भी चर्चा की। बटलर ने कहा कि भारतीय स्पिनर खेल के बारे में गहराई से सोचते हैं। बटलर ने कहा कि विकेट के उस तरीके पर हम सभी के अलग-अलग विचार हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसे वह निष्पक्ष खेल के रूप में देखते हैं। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस तरह आउट न हों और यह बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है। अगर हम क्रीज पर हैं तो ऐसा नहीं हो सकता उन्होंने ये भी कहा कि ‘वह एक शानदार खिलाड़ी, कुशल, वास्तव में जिज्ञासु, भयंकर प्रतियोगी और खेल के बारे में एक गहन विचारक हैं।’
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें