---विज्ञापन---

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले बढ़ी मुश्किलें, 12 साल बाद बना ऐसा अनचाहा संयोग

India vs England Test : भारत पिछले 12 साल में पहली बार विराट और जडेजा के बिना कोई टेस्ट मैच खेलने वाली है। इससे पहले यह संयोग 2011 में बना था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 1, 2024 13:39
Share :
IND vs ENG Rajkot Test Ravindra Jadeja Fully Fit Available For Selection
IND vs ENG Rajkot Test Ravindra Jadeja Fully Fit Available For Selection (Image-X)

India vs England Test : भारत और इंग्लैंड 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा। भारत पहले ही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हार मिली थी। जिसके बाद भारतीय टीम हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। लेकिन टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि विराट कोहली पहले ही दो टेस्ट से बाहर हैं और रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं।

जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने प्लेइंग 11 चुनने में काफी कठिनाइयां आने वाली हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा अनचाहा संयोग भी बन रहा है जो इससे पहले ठीक 12 साल पहले बना था। चलिए आपको बताते हैं कौन सा है वो अनचाहा संयोग।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े- IND vs ENG: रजत पाटीदार का डेब्यू तय! मैच से पहले सामने आया इंटरव्यू

12 साल बाद जडेजा-विराट के बिना खेलेगा भारत

भारत इससे पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बिना 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद अब 12 साल बाद एक बार फिर यह भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों के बिना कोई टेस्ट मैच खेलने वाली है। बता दें कि इससे पहले इन दोनों में से कम से कम एक खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रहता था।

विराट पहले दो टेस्ट से बाहर

जब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। उस समय विराट कोहली स्क्वॉड का हिस्सा थे। लेकिन ओपनिंग टेस्ट से पहले ही उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि ऐसी संभावना है कि विराट तीसरे टेस्ट से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: कैसे जीतेंगे दूसरा टेस्ट मैच? शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन

जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव

पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। हालांकि उनके बाकी बचे हुए मैच खेलने पर भी संशय बना हुआ है। बता दें कि जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी और दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 3 और 2 विकेट झटके थे। तो वहीं पहली पारी में उन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक लीच दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 01, 2024 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें