भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में करारी हार मिली है। कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठा वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है।
IND vs AUS World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। भारत को इस मुकाबले में 6 विकेट से हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को एकतरफा अपनी झोली में डाल लिया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छठा वनडे विश्व कप का खिताब जीता। वहीं टीम ने दो चैंपियंस ट्रॉफी, एक वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप टाइटल और एक टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैंपियन बनी। वहीं 20 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया फाइनल में हार गई।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
IND vs AUS: क्या अंपायर ने दिया गलत फैसला? फैंस के निशाने पर फिर आए Richard Kettleboroughऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है। हेड अकेले ही पूरी इंडिया टीम पर भारी पड़ रहा है। अब भारत के लिए जीत काफी मुश्किल लग रही है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत है।
भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं और टीम इंडिया को विकेट की तलाश है। ट्रेविस हेड अर्धशतक पूरा करके क्रीज पर टिके हैं। वहीं लाबुशेन भी क्रीज पर मौजूद हैं।
क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर:-
World Cup में टीम इंडिया ने तोड़ा 48 साल पुराना रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाजों ने नंबर 1 बन रचा इतिहास
तेज गेंदबाजों ने शुरुआती तीन विकेट दिलवाए और उसके बाद 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा आ गए। पहले ओवर से ही स्पिन का जलवा दिखा और जड्डू ने हेड को फंसाया।
भारत को तीसरा विकेट मिल गया है। जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन पर तीन विकेट है।
भारतीय टीम को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलवाई। उन्होंने मिचेल मार्श को 15 पर आउट किया और पवेलियन का रास्ता दिखाया।
रोहित शर्मा - 47 रन (31)
शुभमन गिल- 4 रन (7)
विराट कोहली- 54 रन (63)
श्रेयस अय्यर- 4 रन (3)
केएल राहुल- 66 रन (107)
रविंद्र जडेजा- 9 रन (22)
सूर्यकुमार यादव- 18 रन (28)
मोहम्मद शमी- 6 रन (10)
जसप्रीत बुमराह- 1 रन (3)
कुलदीप यादव- 10 रन (18)
मोहम्मद सिराज- 9 रन (8)
भारतीय टीम को पारी के दूसरे ओवर में ही पहला विकेट मिल गया है। मोहम्मद शमी नई गेंद लेकर आए और उन्होंने पहली गेंद पर ही डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए फाइनल मुकाबले में 50 ओवर खेलकर 240 रन बनाए। टीम के सभी 10 विकेट गिरे। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है।
भारत को 226 के स्कोर पर 9वां झटका लगा है। जोश हेजलवुड ने सूर्यकुमार यादव को वापस पवेलियन भेजा।
भारतीय टीम को आठवां झटका लग गया है और एडम जैम्पा ने जसप्रीत बुमराह को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत ने 214 के स्कोर पर 8वां विकेट खोया।
मिचेल स्टार्क ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए मोहम्मद शमी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत को 211 के स्कोर पर 7वां झटका लगा।
केएल राहुल 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मिचेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेजा और भारत को छठा झटका लगा।
केएल राहुल 107 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया और भारत को छठा झटका दिया।
भारतीय टीम को 178 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा है। रवींद्र जडेजा 22 गेंदें खेलकर 9 रन ही बना सके और जोश हेजलवुड का शिकार बन गए।
केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में टिके रहकर टीम इंडिया की पारी को संभाला है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ा।
विराट कोहली के आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। अब भारत के पास ड्रेंसिग रूम में सिर्फ एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बचे हैं। यही कारण है कि सूर्या से पहले रविंद्र जडेजा को मैदान पर बुलाया गया है।
विराट कोहली ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत को संभाला था। पर पैट कमिंस ने उनको प्लेड ऑन करके टीम इंडिया को चौथा झटका दिया।
विराट कोहली अर्धशतक खेलकर नाबाद हैं। दूसरे छोड़पर केएल राहुल विराट का अच्छा साथ दे रहे हैं। राहुल का भी चलना आज काफी जरूरी है। भारत की जीत के लिए राहुल और कोहली दोनों को बड़ी पार्टनरशिप करनी होगी।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना 11वां मैच खेलते हुए 9वां फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। कोहली का इस वर्ल्ड कप में यह छठा पचासा भी है।
भारत के तीन विकेट गिरने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी को संभान रखी है। कोहली अर्धशतक के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। दूसरे छोड़ पर केएल राहुल ने भी पारी को संभाल रखी है।
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
IND vs AUS: फाइनल के बीच मैदान में घुसा शख्स, फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचा विराट के करीब
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तूफानी शुरुआत दी थी। रोहित ने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली है। लेकिन अब भारतीय टीम बॉउंड्री के लिए तरस गई है। भारत को 7 ओवर से कोई बॉउंड्री नहीं मिली है।
100 का आंकड़ा छूए बिना ही भारत को 3 झटका लग गया। रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत की थी, लेकिन आज भी 47 के स्कोर पर चलते बने। वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर आज फ्लॉप हो गए है। ऐसे में आज एक बार फिर से करोड़ों फैंस को विराट कोहली से उम्मीद है।
भारतीय टीम को बैक टू बैक दो ओवर में 2 झटके लगे हैं और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस को अय्यर का विकेट मिला।
भारतीय टीम को 76 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आते ही चौकों की हैट्रीक लगा दी है। कोहली ने आगाज कर दिया है कि आज उसका बल्ला रूकने नहीं वाला है।
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है। भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 4 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए हैं। गिल के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बाल-बाल बच गए हैं। गिल को पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ सकता था, गेंद ने गिल के बैट का किनारा लिया और कीपर के पास चली गई, लेकिन कीपर और स्लीप के फिल्डर दोनों गेंद से थोड़ी दूर रह गए। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने लगातार 2 चौके जड़ दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रोहित शर्मा अगर टॉस जीतता, तो भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते। ऐसे में भारत को टॉस हारने का कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टीम सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस अपने नाम कर लिया है। कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारत पहले बल्लेबाजी करने वाला है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। यह देखने वाली बात होगी कि आज किस्मत किसके साथ है।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दो दिनों से प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर नहीं उतरे थे। लेकिन आज फाइनल मुकाबले के दौरान विराट कोहली को मैदान पर प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है। यह फैंस के लिए गुड न्यूज है।
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के दौरान भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच देखने पहुंचने वाले हैं। इससे भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ने वाला है।
विश्व कप का फाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को देखने के लिए देशभर के कई बड़े हस्ती हिस्सा लेने वाले हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर डेढ़ बजे टॉस होने वाला है। इस मैच में टॉस काफी अहम रोल अदा करने वाला है। जो भी टीम टॉस जीतती है, वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर दुनियाभर में क्रेज है।