IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे वनडे में शानदार बॉलिंग की है। लेकिन मैच के दौरान एक वक्त कप्तान रोहित शर्मा को गुस्सा भी आ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
कप्तान रोहित को आया गुस्सा
पूरा मामला 39 वें ओवर की लॉस्ट बॉल का है। कुलदीप यादव ने एस्टन एगर को गेंद डाली। कुलदीप यादव की गुगली और अंदर का किनारा मारकर एगर के पैड से टकराई। जिस पर कुलदीप यादव ने तेज अपील की थी। लेकिन अपांयर ने उनकी अपील को ठुकरा दिया। तभी कप्तान रोहित शर्मा से कुलदीप यादव ने रिव्यू लेने की अपील की। कुलदीप की बात मानकर रोहित ने रिव्यू भी लिया। लेकिन यह रिव्यू बेकार हो गया।
Rohit Sharma 😂
pic.twitter.com/Cqs4soRweL---विज्ञापन---— Tanay Vasu (@tanayvasu) March 22, 2023
दरअसल, गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। जब तक किसी ने कप्तान रोहित शर्मा को बताया कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है, तब तक वह रिव्यू ले चुके थे। ऐसे में यह रिव्यू बर्बाद हो गया। जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया। इस दौरान रोहित ने गुस्सा भी दिखाया। जबकि थोड़ी देर तक वह नाराज रहे। हालांकि बाद में कप्तान रोहित शर्मा और बाकि खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों का स्कोर बनाया है। यानि भारतीय टीम को यह मैच जीतने लिए 271 रन बनाने होंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://eluminoustechnologies.com/)
Edited By
Edited By