---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023 Points Table: विशाल जीत के बाद टॉप पर न्यूजीलैंड, वर्ल्ड चैंपियन का बुरा हाल

ODI World Cup 2023 Points Table: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विशाल जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। कीवी टीम ने गुरुवार को वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से मात दी है। इंग्लैंड मेगा इवेंट का […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 6, 2023 10:14
Share :
ODI World Cup 2023 points table NZ vs NED

ODI World Cup 2023 Points Table: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विशाल जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। कीवी टीम ने गुरुवार को वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से मात दी है।

इंग्लैंड मेगा इवेंट का गत चैंपियन है, लेकिन जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम पहले मैच में कीवी टीम से पूरी तरह हार गई थी। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 2023 विश्व कप अंक तालिका में अपना खाता खोला। इस हार के चलते इंग्लैंड अंक तालिका में आखिरी स्थान पर आ गई है।

---विज्ञापन---

ऐसी है प्वाइंट्स टेबल की स्थिति

पहले मैच के बाद न्यूजीलैंड के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.149 है। इंग्लैंड एक मैच के बाद शून्य अंक और -2.149 के नकारात्मक नेट रन रेट के साथ स्टैंडिंग में 10वें स्थान पर है।अन्य आठ टीमों को 2023 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलना बाकी है। यह मेगा इवेंट शुक्रवार को हैदराबाद जाएगा, जहां पूर्व चैंपियन पाकिस्तान टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एकमात्र एसोसिएट देश नीदरलैंड से भिड़ेगा।

टॉप पर पहुंच सकती है पाकिस्तान

पाकिस्तान कल राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है। डच टीम टूर्नामेंट में सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम है। इसलिए, पाकिस्तान का लक्ष्य न केवल दो अंक अर्जित करना होगा, बल्कि एक बड़ी जीत भी दर्ज करना होगा ताकि उसके नेट रन रेट को जल्दी बढ़ावा मिल सके। अगर पाकिस्तान ऐसा कर लेती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 06, 2023 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें