---विज्ञापन---

Fact Check: क्या हार्दिक पांड्या का IPL नहीं खेल पाना सिर्फ अफवाह? एक दिन बाद ही खबर ने मारी पलटी

Fact Check: क्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सचमुच चोट से नहीं उबर पाए हैं। यहां पढ़ें पांड्या के आईपीएल से बाहर होने की खबर की सच्चाई।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 24, 2023 14:58
Share :
Hardik Pandya will out of IPL 2024 Fact Check Rohit sharma
Image Credit- News 24

Fact Check: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कल से ही यह खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है कि हार्दिक पांड्या अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं, इस कारण से उनका आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है। आईपीएल से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज होने वाली है, लेकिन खबर चल रही थी कि हार्दिक का टी20 खेलना भी मुश्किल है। इससे एक ओर हार्दिक के फैंस में मायूसी थी, तो दूसरी ओर रोहित शर्मा के फैंस में खुशी की तरह दौड़ उठी थी। फैंस को लगा था कि हार्दिक बाहर होंगे, तो आईपीएल में एक बार फिर से रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। चलिए आपको बताते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई।

ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों बाहर! अगली सीरीज में कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान?

‘पूरी तरह से फिट हो चुके हैं पांड्या’

हार्दिक पांड्या का चोट से नहीं उबर पाना सिर्फ एक अफवाह थी। कल यह खबर बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से चलाई जा रही थी। सोशल मीडिया से लेकर सभी चैनलों पर बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर चल रही थी कि हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ आईपीएल 2024 से भी बाहर हो जाएंगे। लेकिन आज इस खबर की सच्चाई सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह खबर अफवाह थी। हार्दिक पांड्या अब बिल्कुल ठीक हैं। हार्दिक अब हर रोज मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम के हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या होंगे बाहर, तो कौन बनेगा MI का कप्तान? क्या रोहित होंगे दावेदार

सूर्या की चोट पर बड़ा अपडेट

हार्दिक के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि पांड्या के आईपीएल नहीं खेल पाने की खबर सिर्फ अफवाह है। वह तेजी से चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। दूसरी ओर रोहित शर्मा के फैंस के लिए यह बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि रोहित के फैंस अगले आईपीएल सीजन में भी रोहित शर्मा को ही मुंबई के लिए कप्तानी करते देखना चाह रहे हैं। हार्दिक के अलावा सूर्यकुमार यादव के चोट पर भी अपडेट आया है। सूर्या के बारे में बताया जा रहा है कि वह अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं, उन्हें ठीक होने में 5 से 6 सप्ताह का समय लग सकता है। इससे यह भी साफ हो गया है कि सूर्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से भले ही बाहर रह सकते हैं, लेकिन वह आईपीएल से पहले ठीक हो जाएंगे।

First published on: Dec 24, 2023 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें