---विज्ञापन---

National Games 2023: खिलाड़ियों पर गिरी गाज, डोपिंग स्कैंडल में फंसे 25 Players! नाडा ने सभी को किया बैन

25 Players Trapped in Doping Scandal: इस साल गोवा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में बड़ा डोपिंग स्कैंडल सामने आया है। इसमें 25 खिलाड़ी अभी तक फंस चुके हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 29, 2023 09:43
Share :
Doping scandal 25 players trapped nada ban medal winner national sports goa many
Image Credit- News 24

25 Players Trapped in Doping Scandal: खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। साल 2023 का सबसे बड़ा डोपिंग स्कैंडल सामने आया है, इससे 2 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का करियर दांव पर लग गया है। इस डोपिंग ने भारतीय ओलंपिक संघ की भी नींद हराम कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जो खिलाड़ी डोपिंग में फंसे हैं, उनमें से कई खिलाड़ी पदक विजेता भी हैं, ऐसे में उन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका न ले जाकर Team India ने गलती कर दी?

---विज्ञापन---

बढ़ सकते हैं डोपिंग में फंसने वाले खिलाड़ियों की संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी साल के सबसे बड़े डोपिंग स्कैंडल के सामने आने के बाद एक्शन में दिख रहे हैं। नाडा ने सभी खिलाड़ियों पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। उन खिलाड़ियों पर क्या कार्रवाई होती है, यह देखने वाली बात होगी। दूसरी ओर बताया जा रहा है की डोपिंग स्कैंडल में खिलाड़ियों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी में अभी भी डोपिंग की जांच की जा रही है, ऐसे में इस स्कैंडल में फंसने वाले खिलाड़ियों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया की हार पर सचिन तेंदुलकर की दो टूक, शॉट सलेक्शन पर उठाए सवाल

गोवा में हुआ था राष्ट्रीय खेल का आयोजन

बता दें कि इसी साल के अक्टूबर 25 से 9 नवंबर के बीच गोवा में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 25 खिलाड़ी अभी तक डोपिंग में फंस चुके हैं। इन खिलाड़ियों में 9 एथलीट खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वेटलिफ्टिंग के 7 खिलाड़ी भी नाडा के जाल में फंस चुके हैं। नाडा की ओर से आदेश दिया गया है की इस राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के बी सैंपल की जांच की जाए।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित शर्मा ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, मैच में कहां चूक गई टीम इंडिया

इससे पहले भी डोपिंग ने मामले आ चुके हैं सामने

इससे पहले भी कई दफा खिलाड़ियों पर डोपिंग स्कैंडल के कारण गाज गिर चुकी है। साल 2015 में केरल में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था, इस दौरान भी नाडा ने 16 खिलाड़ियों को डोपिंग स्कैंडल में दबोच लिया था। इसके बाद साल 2022 में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी 10 खिलाड़ी डोपिंग स्कैंडल में फंसे थे।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 29, 2023 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें