Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: संन्यास से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स? कप्तान जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। स्टोक्स ने जुलाई 2022 में इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट ने उम्मीद जताई है कि स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना फैसला […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 28, 2023 11:26
Share :
Ben Stokes Jos Buttler
Ben Stokes Jos Buttler

नई दिल्ली: बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला वापस लेने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। स्टोक्स ने जुलाई 2022 में इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट ने उम्मीद जताई है कि स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना फैसला बदल देंगे। मॉट ने स्टोक्स के बारे में कहा- ”उस क्वालिटी के खिलाड़ी के लिए दरवाजा हमेशा खुला रहता है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उनका मुख्य फोकस कप्तान के रूप में रेड बॉल क्रिकेट है।” उन्होंने कहा- “हम दरवाजा खुला छोड़ देते हैं।”

जोस बटलर बोले- इंग्लैंड उनके बिना खेलने की योजना बना रहा है

हालांकि इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है। बटलर ने जोर देकर कहा है कि इंग्लैंड बेन स्टोक्स के बिना 2023 एकदिवसीय विश्व कप खेलने की योजना बना रहा है। इसके बावजूद कि इंग्लैंड को उम्मीद है कि ऑलराउंडर प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसले पर यू-टर्न लेंगे।

और पढ़िएमाही के सामने ‘धोनी’ बन गए ईशान किशन, रॉकेट थ्रो से उड़ा डाला स्टंप, देखें वीडियो

विश्व कप जीत के हीरो

इस हफ्ते स्टोक्स को 2022 में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान पर श्रृंखला जीत के साथ-साथ आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया था। उन्होंने अपने देश की टी20 विश्व कप जीत में भी बड़ी भूमिका निभाई। फाइनल में नाबाद 52 रन बनाकर उन्होंने इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई, लेकिन शेड्यूल की मांग का हवाला देते हुए उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट से भी किनारा कर लिया। हालांकि वह 2019 में वनडे वर्ल्ड जीत के हीरो रहे थे।

और पढ़िए ‘वाह क्या कैच है’….हवा में उड़ते हुए Sundar ने लपका अद्भुत कैच, देखें VIDEO

यदि निर्णय बदलना चाहते हैं, तो स्वागत किया जाएगा

शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले तीन एकदिवसीय मुकाबलों में टीम की कप्तानी करने से पहले बटलर से इस अक्टूबर में स्टोक्स के भारत में उपलब्ध होने की संभावना के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा- “यदि वह अपना निर्णय बदलना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से उनका स्वागत किया जाएगा। खुली बाहों के साथ उन्हें वापस लेंगे, लेकिन हम इस समय योजना बना रहे हैं जैसे कि वह उपलब्ध नहीं होंगे।”

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 27, 2023 04:50 PM
संबंधित खबरें