Wahab Riaz Assures Babar Azam Won’t be Rested for New Zealand T20I: पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ग्रीन टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना करना है। यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने बड़ा बयान दिया है। उनक कहना है कि टीम के मुख्य खिलाड़ियों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आगामी सीरीज के लिए मनमाने ढंग से बाहर नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या हार्दिक पांड्या का IPL नहीं खेल पाना सिर्फ अफवाह? एक दिन बाद ही खबर ने मारी पलटी
इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आगामी सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इन खबरों के सामने आने के बाद दोनों सीनियर खिलाड़ी टेंशन में आ गए थे।
पर्थ टेस्ट गंवाने के बाद ऐसी खबरें वायरल हो रही थीं कि चयन समिति न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 में बाबर और रिजवान को आराम देने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें- साल 2023 में इन 5 क्रिकेटरों ने चुना अपना हमसफर, शानदार तरीके से रचाई शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबर और रिजवान के एक करीबी सूत्र ने खास बातचीत के दौरान बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज को कॉल किया था। जिसमें उन्होंने उन्होंने आगामी सीरीज लिए स्पष्टीकरण मांगा था।