Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई टीम इंडिया में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली। इस लेकर कई दिग्गज सवाल खड़े कर चुके हैं। अब टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक कमाल का प्रदर्शन करने वाले महान स्पिनर हरभजन सिंह ने चहल को ड्रॉप करने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने चहल को सबसे बढ़िया स्पिनर बताया है।
हरभजन सिंह मानते हैं कि इस वक्त टीम इंडिया में चहल से बढ़िया कोई दूसरा स्पिनर नहीं है, उन्हें एशिया कप में जगह मिलनी चाहिए थी। हरभजन सिंह को उम्मीद है कि चहल को भले ही एशिया कप से ड्रॉप कर दिया गया हो, लेकिन उन्हें वनडे विश्व कप के लिए उन्हें टीम इंडिया के दरवाजे जरूर खुले रहेंगे।
हरभजन सिंह बोले- असली स्पिनर हैं चहल
हरभजन सिंह ने अपने युट्यूब चैनल पर कहा ‘ भारतीय टीम में स्पिन डिपार्टमेंट में कमी है, क्योंकि चहल को जगह नहीं मिली है। हम असली स्पिनर की बात करें तो मुझे नहीं लगता है कि देश में उनसे बेहतर कोई है। पिछले कुछ मैच चहल के लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो खराब बॉलर हैं। इसलिए मेरे हिसाब से चहल को एशिया कप टीम में होना चाहिए था।
चहल एक मैच विनर प्लेयर
हरभजन सिंह ने उम्मीद जताई है कि वनडे विश्व कप को लिए टीम इंडिया में चहल की एंट्री होस क्योंकि वो एक जबरदस्त मैच विनर हैं। भले ही अभी उनको ड्रॉप कर दिया गया है, लेकिन अगर वो टीम का हिस्सा भी होते और मैच ना भी खेलते तो इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
आपको बता दें कि 30 अगस्त से एशिया कप आयोजन होना है। इसके बाद वनडे विश्व कप का आगाज होगा। एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम घोषित की है। जिसमें चोट के बाद केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह दी गई है।