Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में चल रहा है। इस मुकाबले का आज आखिरी दिन है। इंग्लैंड की टीम 371 रनें के टारगेट का पीछा कर रही है। आखिरी दिन के पहले सेशल के दौरान जॉनी बेयरस्टो रन आउट हुए हैं। उनके रनआउट होने का तरीका अजीबो-गरीब था, जिसे देख वह खुद हैरान रह गए। जॉनी के रूप में इंग्लैंड को छठवां झटका लगा है। इस रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
ऐसे आउट हुए जॉनी बेयरस्टो
दरअसल, जॉनी बेयरस्टो 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। यह ओवर कैमरून ग्रीन डाल रहे थे। आखिरी गेंद पर उन्होंने बाउंस गेंद को डक करके छोड़ दिया। गेंद निकलने के तुरंत बाद बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकले। उधर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बॉल पकड़ी और स्टंप पर थ्रो मार दिया। जब बॉल स्टंप पर लगी तो बेयरस्टो क्रीज से काफी बाहर थे। इस तरह उन्हें गेंद खेलकर तुरंत क्रीज के बाहर जाना भारी पड़ गया और अपना विकेट गंवा दिया।
Bairstow didn’t even look back at the keeper after ducking, he just started walking towards Stokes without wasting any time and that perhaps played a key role in this dismissal.
A delay of 2-3 seconds in leaving the crease or a simple gesture to Carey would have avoided this. https://t.co/fpk02tFn2Q
---विज्ञापन---— Sarvesh🏏 (@CricAspect) July 2, 2023
आउट या फिर नॉट आउट?
जॉनी बेयरस्टो के रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें नजर आ रहा है कि बेयरस्टो ने बॉल खेलने के बाद क्रीज से बाहर निकलने का इशारा किया था। उन्होंने जमीन पर पैर लगाकर एक लाइन खींची और बाहर निकले थे। हालांकि थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया है। जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
आउट होने के बाद हैरान रह गए बेन स्टोक्स
आउट होने के बाद बेयरस्टो हैरान रह गए। फिर उन्हें गलती का अहसास हुआ। इसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उधर कंगारू टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।
BAIRSTOW IS RUN-OUT.
WHAT A MOMENT IN ASHES.pic.twitter.com/Dw4EFpt0x3
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2023
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन लंच तक का खेल हो गया है। क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 108 रन बनाकर टिके हुए और वन मेन आर्मी की स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टोक्स के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड 1 रन बनाकर नाबाद हैं। यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 128 रनों की दरकार है।