Ranji trophy: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया है। उन्होंने गोआ टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए अपने पहले रणजी मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक ठोक दिया है। फिलहाल वह 112 रन बनाकर नाबाद हैं। राजस्थान और गोवा के बीच ग्रुप ईलाइट C के तहत गोवा के पोरवोरिम स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है।
आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन इससे पहले मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। लिहाजा उन्होंने गोवा टीम को जॉइन किया और सोमवार को उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला। इस मौके पर वह खरे उतरे और बल्ले से तबाही मचा दी।
और पढ़िए – IND vs BAN: ‘वाह क्या गेंद है’ KL Rahul के बैट से टकराकर सीधे स्टंप में घुसी, देखें वीडियो
ARJUN TENDULKAR emulates dad SACHIN … scores century in Ranji Trophy debut pic.twitter.com/ARlSs22gHv
---विज्ञापन---— Kumaraswamy K (@kumaraswamykTOI) December 14, 2022
अर्जुन ने तोड़ा पिता सचिन का रिकॉर्ड
डेब्यू मैच में अर्जुन ने शतक लगाने के साथ ही अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की है, सचिन तेंदुलकर ने 1988 में रणजी में मुंबई की ओर से डेब्यू करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी, जबकि अर्जुन ने डेब्यू मैच में 112 रनों की नाबाद पारी खेलकर पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया हरै।
End Of Over 140 – Goa 410/5 Arjun Tendulkar 112(195) Suyash S Prabhudessai 172(357) #GOAvRAJ #RanjiTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 14, 2022
और पढ़िए – अर्जुन तेंदुलकर पहले ही मैच में शतक ठोककर छा गए, लेकिन डेब्यू में इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप
सचिन ने गुजरात के खिलाफ बनाई थी सेंचुरी
आपको बता दें कि अर्जुन के पिता सचिन ने 15 साल की उम्र में 1988 में पहले रणजी मैच में गुजरात के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। सचिन ने डेब्यू मैच में खेली गई शतकीय पारी में 12 चौका जड़े थे। वहीं दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
आईपीएल में नहीं मिला मौका
अर्जुन की उम्र 23 साल है। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने कई मर्तबा अपनी बॉलिंग से दिग्गजों को हैरान भी किया है। अर्जुन पिछले दो सीजन से आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उन्हें अभी भी अपने पहले मुकाबले का इंतजार है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें