---विज्ञापन---

Tom Curran की यॉर्कर ने उखाड़ दिया स्टंप, क्रीच पर गिर पड़े निकोलस पूरन, देखें Video

ILT20: सऊदी अरब में चल रहे international league t20 में एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर के बीच खेले गए मैच में Vipers ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैच में MI के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Tom Curran ने यॉर्कर पर उनके स्टंप उखाड़ दिए। Tom […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 25, 2023 14:15
Share :
nicholas pooran got clean bowled on tom curran yorker
nicholas pooran got clean bowled on tom curran yorker

ILT20: सऊदी अरब में चल रहे international league t20 में एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर के बीच खेले गए मैच में Vipers ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैच में MI के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Tom Curran ने यॉर्कर पर उनके स्टंप उखाड़ दिए।

Tom Curran की यॉर्कर गिर पड़े पूरन

MI अमीरात के बल्लेबाज निकोलस पूरन मैच में शानदार बैटिंग कर रहे थे, पूरन 57 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी मैच का आखिरी ओवर लेकर Tom Curran आए, करन ने ओवर की पाचवीं गेंद बिल्कुल सटीक यॉर्कर डाली जिस पर निकोलस पूरन चारों खाने चित नजर आए और उनका स्टंप उड़ गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

पूरन ने खेली 57 रनों की पारी

पूरन करन की गेंद को बिल्कुल भी नहीं पढ़ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए, इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ने से वह क्रीच पर गिर भी गए। हालांकि मैच में पूरन ने 49 बालों में 57 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

Desert Vipers ने जीता मैच

वहीं मैच की बात की जाए तो MI अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में निर्धारित 20 ओवर में 169 रनों का टारगेट बनाया, जिसे Desert Vipers ने 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। Vipers की तरफ से एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो और रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jan 25, 2023 12:59 PM
संबंधित खबरें