AUS vs ENG 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है और अब तक एक भी विकेट नहीं गिरा है। टीम के दोनों ही ओपनरों ने 200 रनों की साझेदारी कर ली है।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: अर्शदीप सिंह ने फेंकी खतरनाक गेंद…चारों खाने चित हुए Finn Allen
ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी छक्का
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सदी हुई शुरुआत की वहीं दोनों ही ओपनर्स ने क्वालिटी क्रिकेट खेला। मैच में सातवे ओवर तक कोई भी छक्का नहीं लगा था और टीम केवल चौकों पर खेल रही थी। लेकिन सातवे ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के गेंदबाज यॉर्कर से चुक गए और इसका फायदा उठाते हुए ट्रेविस हेड ने खड़े-खड़े गेंद को नीचे से उखाड़कर गेंद को आसमान की ओर भेज दिया और छक्का जड़ दिया। इस शॉट को देखकर सामने खड़े डेविड वॉर्नर भी हैरान हो गए।
Smoked! #AUSvENG pic.twitter.com/osTN0YB2pu
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2022
ट्रेविस हेड और वार्नर ने जड़ शतक
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स के आगे इंग्लैंड के गेंदबाद पस्त नजर आए और टीम अभी भी विकेट की तलाश में हैं। वहीं दोनों ही ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिए हैं। वहीं दोनों ने मिलकर 250 रनों की साझेदारी भी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (wk), मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (c), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (w/c), क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसन, डेविड विली, ओली स्टोन
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें