Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। इसमें फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से बढ़त बनाए हुई है। ये सीरीज दोनों ही देशों के लोगों के लिए बेहद जरूरी होती है ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक एशेज के बीच में मिले तो इसे लेकर चर्चा करने को लेकर अपने आप को रोक नहीं पाए। दोनों ने पोस्टर और बातों से हंसी मजाक किया।
और पढ़िए – भारत की बेटियों का जलवा, लगातार दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
सेंडपेपर से लेकर बेयरस्टो के विकेट तक, ऐसी रही दोनों पीएम की चर्चा
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 11 जुलाई को नाटो की मीटिंग में मिले। नाटो मीटिंग वैसे तो रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर थी। इसे लेकर बातचीच चल ही रही थी कि अचानक चर्चा एशेज को लेकर होने लगी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें सुनक और अल्बानीज़ को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन शुरू हुए विवाद पर हंसते हुए देखा जा सकता है। पांचवें दिन के खेल के दौरान, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की स्टंपिंग ने खेल की बहस को गर्म कर दिया और आउट होने पर बयान देने के एक हफ्ते बाद दोनों नेताओं ने इस पर हंसी-मजाक किया।
दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को दिखाए पोस्टर
वीडियो में पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने फोटो खिंचवाते समय ‘2-1’ स्कोरलाइन दिखाया। इसके जवाब में सुनक ने रविवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड की जीत की तस्वीर दिखाई, जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज मार्क वुड और क्रिस वोक्स जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।
हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने सुनक को नीचा दिखाते हुए दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टंपिंग की तस्वीर दिखाई, जिसमें बेयरस्टो क्रीज छोड़कर आगे निकल जाते हैं। इसके बाद अल्बनीज ने वहां पैर से क्रीज बनाने की एक्टिंग की।
और पढ़िए – बांग्लादेश को आखिरी ओवर में चाहिए थे 10 रन, शेफाली वर्मा ने गेंद से बरपाया कहर और यूं पलट दी बाजी
इस पर सुनक ने जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया को ‘सैंडपेपरगेट’ स्कैंडल की याद दिलाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मुझे खेद है कि मैं अपना सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया।’ इस जवाब को सुनकर ऑस्ट्रेलियाई पीएम के पास कोई जवाब नहीं रहा और वे जमकर ठहाके लगाने लग गए।
And of course we discussed the #Ashes pic.twitter.com/FeKESkb062
— Anthony Albanese (@AlboMP) July 11, 2023
ऑस्ट्रेलिया को बढ़त हासिल
एशेज क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित श्रृंखलाओं में से एक है और पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है। एशेज का 2023 संस्करण इस समय इंग्लैंड में चल रहा है और इसकी कमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथ में है। उन्होंने पहले दो टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली, लेकिन इंग्लैंड भी तीसरा टेस्ट जीतकर कुछ हद तक वापसी करने में कामयाब रहा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें