Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 16 जून से एशेज की जंग शुरू हो रही है। पहला मुकाबला एगबेस्टन में होना है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी और असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रणनीति का खुलासा किया है। कॉलिंगवुड के अनुसार, इंग्लैंड सिर्फ एशेज की वजह से अपने तरीकों में कोई बदलाव नहीं करेगा।
असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड ने किया टीम की रणनीति का खुलासा
असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड के बयान से साफ है अपने बैजबॉल मंत्र से क्रिकेट जगत में धमाल मचाने वाली इंग्लैंड एशेज में भी इसी रणनीति के साथ खेलेगी। इंग्लैंड टीम की तैयारियों पर बात करते हुए कॉलिंगवुड ने कहा कि इस मैच में बहुत कुछ वैसा ही रहेगा, जैसा हम पिछले कुछ वर्षों से करते आ रहे हैं। यह एशेज है, सिर्फ इसलिए हम इसके लिए कोई अलग तरीके से नहीं खेलेंगे।’
बैजबॉल स्टाइल खेलने में मजा आया
पॉल कॉलिंगवुड ने आगे कहा कि ‘खिलाड़ियों को इस तरीके (बैजबॉल स्टाइल) से खेलने में काफी मजा आया है। उन्होंने एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लिया है, चाहे वह मैदान पर हो या बाहर। यह सब कुछ खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव कम करने और दोस्तों के ग्रुप जैसा बनकर खेलने के लिए किया गया है। इस हिस्से में सबसे अच्छे दोस्तों का एक ग्रुप, एक-दूसरे की कंपनी का भरपूर आनंद ले रहा है।’
पहले से भी ज्यादा आक्रमकता के साथ खेलेंगे
पॉल कॉलिंगवुड ने आगे कहा कि ‘अगर आप उसी मानसिकता, मूल्य और कौशल के साथ खेलेंगे, जिसका आप प्रशिक्षण में अभ्यास करते हैं, तो आप अपनी क्षमताओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, सिर्फ इसके दबाव में खिलाड़ी अपने इन रणनीतियों में कोई बदलाव नहीं लाएंगे। असल में, मैं इन लड़कों को जानता हूं, वो शायद पहले से भी ज्यादा आक्रमकता के साथ खेलेंगे।’
‘बैजबॉल’ क्या है?
बैजबॉल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का नया तरीका है। इसे आप अटैकिंग क्रिकेट भी कह सकते हैं। इस रणनीति के साथ बल्लेबाजी करते समय अति-सकारात्मक होने और हमेशा जीत की अप्रोच रहती है।