---विज्ञापन---

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने मचाया तहलका, 23 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर, अफगानी गेंदबाज हुए बेबस

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। मेजबान टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 27, 2024 19:06
Share :
ZIM vs AFG

ZIM vs AFG 1st Test: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया। जिम्बाब्वे के तीन बैटर्स ने जोरदार शतक ठोका, जिसके दम पर टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे ने 23 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर डाला है। जिम्बाब्वे के बैटर्स के आगे अफगानी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए।

जिम्बाब्वे ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने पहली पारी में 586 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जिम्बाब्वे ने अपना 23 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। टीम ने साल 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 563 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 154 रन की यादगार पारी खेली।

---विज्ञापन---

वहीं, कप्तान क्रेग एर्विन ने भी अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शतकीय पारी खेली। विलियम्स और एर्विन ने पांचवें विकेट के लिए मिलकर 163 रन की साझेदारी जमाई। विलियम्स ने अपनी इस इनिंग के दौरान सिर्फ 174 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले। वहीं, एर्विन ने भी अपनी 104 रन की पारी में 10 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया।

ब्रायन बेनेट ने भी ठोका शतक

सीन विलियम्स और एर्विन के अलावा ब्रायन बेनेट के बल्ले से भी शतकीय पारी निकली। बेनेट ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन की नाबाद पारी खेली। बेनेट ने अपनी तेज तर्रार पारी में 5 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए। बेनेट ने कप्तान एर्विन संग मिलकर छठे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप जमाई। वहीं, डेब्यू मैच में ही बेन करन ने भी बल्ले से रंग जमाया और 68 रन की अहम पारी खेलते हुए जिम्बाब्वे को अच्छी शुरुआत दी। गेंदबाजी में अफगानिस्तान की ओर से गजनफर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। हालांकि, उन्होंने अपने 30.2 ओवर में 127 रन भी खर्च किए। वहीं, जाहीर खान की झोली में दो विकेट आए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 27, 2024 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें