Yashasvi Jaiswal: भारत के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक यशस्वी जायसवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई की जगह अब गोवा से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। जायसवाल ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर मुंबई छोड़कर गोवा जाने की इच्छा जताई और गवर्निंग बॉडी ने तुरंत उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया। खबर है कि वो 2025-26 सीजन से गोवा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है।
उनको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है, जहां बताया जा रहा है कि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे से झगड़े की वजह से ही उन्होंने यह कदम उठाया है। ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, रहाणे और जायसवाल के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मुंबई के कप्तान रहाणे और कोच ओमकार साल्वी ने इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनके दोनों पारियों में सस्ते में आउट होने के बाद उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे।
🚨 JAISWAL QUITS MUMBAI. 🚨
– Yashasvi Jaiswal has decided to change his state team from Mumbai to Goa. (Express Sports). pic.twitter.com/NSX5HvH8hC
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘3 इडियट्स का वायरस है ये तो’, SRH के गेंदबाज के दोनों हाथ से बॉलिंग पर फैंस ने दिए रिएक्शंस
यशस्वी ने मारी रहाणे के किटबैग पर लात
खबर है कि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने तब गुस्से में रहाणे के किटबैग पर लात मारी थी। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तकरार साल 2022 में शुरू हुई थी, तब वेस्ट जोन की कप्तानी करते हुए रहाणे ने जायसवाल को साउथ जोन के खिलाड़ी रवि तेजा को ज्यादा स्लेजिंग करते देख मैदान से बाहर भेज दिया था।
मुंबई छोड़ने पर जायसवाल ने क्या कहा?
मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलने को लेकर जायसवाल ने खुलासा किया कि वह नए मौके की वजह से गोवा जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से है। इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं। मैं जीवन भर एमसीए का ऋणी रहूंगा। गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और इसने मुझे लीडरशिप की भूमिका दी है। मेरा पहला टारगेट भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं नेशनल ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और टीम को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 300 का सपना देखने वाली SRH के फैंस ने लिए मजे, मजाक बनी काव्या मारन की टीम