---विज्ञापन---

WWE

WWE की खूबसूरत हसीना ने मारी ‘सेंचुरी’, 31 साल की उम्र में बतौर चैंपियन करियर में हासिल किया बड़ा मुकाम

WWE मेन रोस्टर में इस साल जूलिया को ट्रिपल एच ने बड़ा पुश दिया है. उन्होंने पहली बार विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती. अब उन्होंने अपने करियर में बतौर चैंपियन एक तगड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी ने उनके ऊपर लगातार भरोसा जताकर ईनाम दिया है. आइए आपको बताते हैं कि जूलिया ने कौन सी उपलब्धि प्राप्त की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 6, 2025 09:22
WWE

Giulia: WWE की खूबसूरत हसीना जूलिया को मेन रोस्टर में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. हालांकि, उन्होंने बहुत कम समय में बड़ी छाप छोड़ दी है. मौजूदा समय में जूलिया को कियाना जेम्स का साथ भी मिल रहा है. दोनों की पार्टनरशिप को काफी पसंद किया जा रहा है. जूलिया के पास विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी है. खैर उन्होंने अपने करियर में एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस को खुशी होगी.

जूलिया ने हासिल किया बड़ा मुकाम

27 जून, 2025 को सऊदी अरब में WWE SmackDown का शानदार शो हुआ था. वहां पर जेलिना वेगा ने जूलिया के खिलाफ विमेंस यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच बहुत ही तगड़ा मुकाबला हुआ था. अंत में जूलिया ने वेगा को हराकर टाइटल अपने नाम किया. कंपनी ने उनके ऊपर भरोसा जताया. जूलिया ने वेगा के 63 दिनों के टाइटल रन को खत्म किया था.

---विज्ञापन---

आपको बता दें जूलिया ने अब सेंचुरी लगा दी है. उन्हें चैंपियन बने हुए 100 दिन हो गए हैं. चेल्सी ग्रीन ने पिछले साल दिसंबर में पहली बार इस टाइटल को जीता था. उनका चैंपियनशिप रन 132 दिन का रहा. ऐसा लगता है कि जूलिया उनको पीछे कर बहुत जल्द बड़ा कारनामा कर देंगी. जूलिया ने NXT में बढ़िया काम किया था. इसकी बदौलत ही ट्रिपल एच ने उन्हें मेन रोस्टर में पुश दिया है.

ये भी पढ़ें:-करोड़ों के मालिक हैं John Cena और AJ Styles, जानिए WWE Crown Jewel 2025 से पहले दोनों की नेटवर्थ

जूलिया का टाइटल रन खास नहीं रहा

जूलिया को बतौर चैंपियन 100 दिन तो हो गए हैं लेकिन अभी तक उनका टाइटल रन ज्यादा खास नहीं रहा है. दो बार ही उन्होंने टाइटल को डिफेंड किया है. बड़े इवेंट्स से वह ज्यादातर बाहर ही रही हैं. एक तरह से कहा जाए तो उनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया गया. ट्रिपल एच की यह बहुत बड़ी गलती है. वैसे इस चीज को अभी भी सुधारा जा सकता है. जूलिया को अगर एक मजबूत स्टोरीलाइन मिल गई तो फिर वाहवाही हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी WWE दिग्गज The Rock की फिल्म, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

First published on: Oct 06, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.