---विज्ञापन---

WWE

Triple H की अब खैर नहींं! WWE दिग्गज की खराब बुकिंग पर भड़का उसका बेटा, जड़ दिए गंभीर आरोप

WWE में ट्रिपल एच के एरा में अभी तक एजे स्टाइल्स की बुकिंग कुछ खास नहीं रही है. अब उनके बेटे ने भी इस पर निराशा जाहिर की है. जानिए उन्होंने क्या कहा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 8, 2025 09:30
WWE

AJ Styles: रेसलिंग की दुनिया में एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है. 2016 में उन्होंने WWE में कदम रखा था लेकिन इससे पहले ही वह खूब वाहवाही लूट चुके थे. दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. 2022 में WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच बने. उनके एरा में अभी तक स्टाइल्स की बुकिंग कुछ खास नहीं हुई है. कई लोग इसे लेकर विवाद खड़ा कर चुके हैं. खैर अब स्टाइल्स के बेटे ने भी अपने पिता की खराब बुकिंग के लिए ट्रिपल एच को दोषी ठहराया है. उन्होंने कड़े आरोप द गेम के ऊपर लगाए हैं.

ट्रिपल एच एक फिर विवादों में आए

एजे स्टाइल्स को शुरुआत में ही WWE ने बढ़िया पुश दे दिया था. वह अभी तक के लिए भरोसेमंद और प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं. वह कई टाइटल भी अपने नाम कर चुके हैं. अपने रेसलिंग करियर में क्लासिक मुकाबले वह दे चुके हैं. मौजूदा समय में स्टाइल्स टाइटल डिजर्व करते हैं लेकिन यह नहीं हो पा रहा है. डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ भी दो मैचों में स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा है.

---विज्ञापन---

ट्रिपल एच की आलोचना अब एक नए स्तर पर पहुंच गई है. एजे स्टाइल्स के बेटे अजय ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को लेकर निराशा जाहिर की है. स्टाइल्स की बुकिंग पर उन्होंने ट्रिपल एच को लताड़ लगाई है. इंस्टाग्राम पर अजय ने एक फैन की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा,”ट्रिपल एच जिस तरह से एजे स्टाइल्स का अनादर कर रहे हैं, उससे मैं सचमुच बहुत नाराज हूं”.

WWE Raw में होगा बड़ा मैच

पिछले महीने SummerSlam 2025 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में मिस्टीरियो ने अपना टाइटल रिटेन किया. पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में भी दोनों के बीच टाइटल के लिए मैच हुआ. वहां पर एल ग्रांडे अमेरिकानो की दखलअंदाजी की वजह से मिस्टीरियो को जीत मिल गई. Raw के आगामी एपिसोड में अब स्टाइल्स का मैच अमेरिकानो के साथ तय किया गया है. वहां पर भी कोई ना कोई बड़ा बवाल जरूर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE ने AJ Lee और Roman Reigns के भाइयों को लेकर किया बड़ा ऐलान, आगामी इवेंट में मचेगा तहलका!

First published on: Sep 08, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.