TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

WWE

WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw के पहले शो में क्या-क्या होगा? Roman Reigns के भाई का सेमीफाइनल मैच

WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. फैंस को वहां पर तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. जानिए कौन से मुकाबले रेड ब्रांड में होंगे.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 1, 2025 09:03
WWE

Raw after Survivor Series 2025 Preview: WWE Survivor Series 2025 का सफल समापन हो गया है. फैंस को वहां पर चार बड़े मुकाबले देखने को मिले. जॉन सीना को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी. लिव मॉर्गन ने धमाकेदार वापसी कर फैंस का दिल जीता. खैर अब बारी Raw के पहले एपिसोड की है. 13 दिसंबर, 2025 को Saturday Night’s Main Event होने वाला है. जल्द ही इसका बिल्डअप शुरू कर दिया जाएगा. कंपनी ने रेड ब्रांड के शो के लिए पहले से ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए थे. आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या-क्या होगा.

WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में किसकी होगी जीत?

20 अक्टूबर, 2025 को हुआ Raw का एपिसोड एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली के लिए जबरदस्त रहा था. दोनों स्टार्स ने जजमेंट डे के सदस्य फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. दोनों को बतौर चैंपियन 40 से ज्यादा दिन हो गए हैं. आगामी Raw के एपिसोड में स्टाइल्स और ली को द न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है. कोफी और वुड्स पिछले कुछ हफ्तों से जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से मैच की मांग कर रहे थे. खास बात यह है कि इस बार टाइटल में बदलाव भी हो सकता है. कोफी और वुड्स की मदद के लिए ग्रेसन वॉलर भी रहेंगे. वॉलर की वजह से स्टाइल्स और ली को नुकसान पहुंच सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 WWE स्टार्स जो Survivor Series 2025 में हजारों फैंस के सामने फिसड्डी साबित हुए

---विज्ञापन---

The Last Time Is Now टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच

3 दिसंबर, 2025 को होने वाला Saturday Night’s Main Event बहुत खास है. वहां पर दिग्गज जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. इसके बाद वह रिटायरमेंट ले लेंगे. सीना के अंतिम विरोधी को चुनने के लिए मौजूदा समय में 16 रेसलर्स के बीच टूर्नामेंट चल रहा है. Raw के एपिसोड में इसके तहत सेमीफाइनल मैच होंगे. पहले सेमीफाइनल मैच में गुंथर की टक्कर सोलो सिकोआ से होगी. गुंथर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में रोमन रेंस के भाई जे उसो का मुकाबला एलए नाइट के साथ होगा. नाइट को इस मुकाबले में जीत मिल सकती है. इन मैचों के अलावा शो के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक, रिया रिप्ली, पेंटा और बैकी लिंच को भी एडवर्टाइज किया गया है.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के आखिरी मैच को लेकर Triple H की पत्नी का ब्लॉकबस्टर ऐलान, जानकर फैंस हो जाएंगे खुश

First published on: Dec 01, 2025 09:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.