---विज्ञापन---

WWE

WWE के सबसे बड़े मंच पर नहीं होगा Roman Reigns-Cody Rhodes के बीच तीसरा मैच!, रिपोर्ट में चौंकाने वाला अपडेट

WWE द्वारा रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच तीसरे सिंगल्स मैच का प्लान बनाया जा रहा है. बहुत जल्द दोनों की टक्कर हो सकती है. इसे लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा अपडेट सामने आया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 7, 2025 14:35
WWE में कब होगा रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मैच?

Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE Survivor Series 2025 का अंत काफी चौंकाने वाला रहा. मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस और उनके साथियों की हार देखने को मिली. मैच के बाद रेंस और कोडी रोड्स के बीच बातचीत भी हुई. रेंस ने कहा कि अंतिम बार वह कोडी के साथ टीम में हैं. वहां से अफवाहें सामने आने लग गई कि WWE द्वारा कोडी और रोमन के मैच का प्लान किया जा रहा है. कई लोगों का मानना है कि WrestleMania 42 में दोनों की टक्कर होगी. इनके बीच मुकाबला लगभग तय लग रहा है. अब एक रिपोर्ट में दोनों के मुकाबले को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है.

रोमन रेंस-कोडी रोड्स के बीच मैच को लेकर बड़ा खुलासा

रोमन रेंस और कोडी रोड्स का इतिहास तगड़ा रहा है. WrestleMania 39 और 40 में दोनों के बीच मुकाबला हो चुका है. WrestleMania 40 में कोडी ने रोमन के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था. पिछले साल दोनों ने टीम बनाकर मैच भी लड़ा था. अब कंपनी कोडी और रेंस के बीच तीसरी बार मैच का प्लान बना रही है.

---विज्ञापन---

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के अनुसार, WWE द्वारा रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच का प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि WrestleMania में दोनों के बीच मैच संभव नहीं है. मैल्टजर ने कहा,”हमें इस बात की पुष्टि हो गई है कि WWE कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच टाइटल मैच का प्लान कर रहा है. यह जरूरी नहीं है कि मुकाबला WrestleMania में ही हो.”

ये भी पढ़ें:-3 मौजूदा WWE स्टार्स जो रिंग में Brock Lesnar को अकेले ध्वस्त कर सकते हैं

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में हो सकता है बड़ा मैच

WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. WrestleMania 42 से पहले ये एक ऐसा इवेंट है, जहां पर रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच टक्कर हो सकती है. रेंस ने कुछ हफ्ते कहा था कि उनके कंधे पर टाइटल बढ़िया लगेगा. उन्होंने बता दिया कि वह दोबारा चैंपियनशिप के लिए आ रहे हैं. हो सकता है कि रोड्स को हराकर रोमन नए चैंपियन बन जाएं.

ये भी पढ़ें:-WWE NXT के 3 फेमस स्टार्स जिनकी Triple H बहुत जल्दी मेन रोस्टर में एंट्री करा सकते हैं

First published on: Dec 07, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.