---विज्ञापन---

WWE

WWE के हिटमैन का अपमान, SummerSlam में बैठने के लिए नहीं मिली कुर्सी, आलोचना कर लगाए गंभीर आरोप

WWE SummerSlam 2025 बहुत शानदार रहा लेकिन एक दिग्गज ने बड़ा बयान देकर चौंका दिया है. दरअसल कंपनी द्वारा उनका अपमान किया गया. जानिए पूरा मामला क्या है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 13, 2025 09:57
WWE

Bret Hart: WWE SummerSlam 2025 खत्म हो गया है लेकिन इसकी चर्चा अभी भी चल रही है. दो दिन के इस प्रोग्राम ने सभी का दिल जीता. तगड़े मुकाबले देखने को मिले. कंपनी ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए थे. WWE के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी. दिग्गज ब्रेट हार्ट WWE से नाराज चल रहे हैं. उनका वहां पर अपमान किया गया जिस वजह से उन्होंने खूब आलोचना की है. वैसे भी हार्ट का रिश्ता WWE के साथ पहले से काफी उथल-पुथल वाला रहा है.

हॉल ऑफ फेमर का बड़ा बयान

WWE के हिटमैन ब्रेट हार्ट का पहले विंस मैकमैहन, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था. बैकस्टेज इनके बीच काफी अनबन हुई थी. हालांकि, हार्ट ने साल 2010 में पुरानी चीजों को भुलाकर कंपनी में वापसी की. उन्होंने प्रमोशन के साथ बैकस्टेज काम किया. 2011 में वह WWE से चले गए. इसके बाद से वह कभी-कभार कंपनी में दिखाई देते रहे हैं. अब तो ट्रिपल एच के साथ हार्ट के रिलेशन काफी अच्छे बन चुके हैं.

---विज्ञापन---

WWE ने हार्ट को SummerSlam 2025 के लिए आमंत्रित किया था. इस पर हार्ट ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,”मैं SummerSlam 2025 में गया था. उन्होंने मुझे बुलाया था. इस साल WWE ने मुझसे कहा कि वह चाहते हैं कि मैं क्राउड में रहूं. जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास कोई सीट नहीं है. मैंने देखा कि केविन नैश को एक सीट मिल गई. मुझे आखिरकार अहसास हुआ कि वह मेरी कद्र नहीं करते हैं”. WWE द्वारा किए गए इस अपमान से हार्ट काफी गुस्से में नज़र आए.

WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने की वापसी

SummerSlam 2025 नाइट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. खासतौर पर सीना ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. अंत में सीना को हराकर कोडी ने अपने करियर में दूसरी बार टाइटल जीता. सीना ने इसके बाद सम्मान दिखाते हुए कोडी को अपने हाथों से टाइटल दिया. सीना जब भावुक होकर बैकस्टेज जाने के लिए तैयार हुए तब ब्रॉक लैसनर ने अचानक दो साल बाद वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE चैंपियन की इंजरी बनी मुसीबत, Triple H वापस लेंगे टाइटल, बादशाहत दुखद तरीके से होगी खत्म!

First published on: Aug 13, 2025 09:57 AM

संबंधित खबरें