TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में Brock Lesnar के फैंस के लिए आई खुशखबरी, बहुत जल्द करियर किलर के साथ होगा ड्रीम मैच

WWE में ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच काफी चर्चा में चल रहा है. 2026 में इसका आयोजन कंपनी द्वारा कराया जा सकता है. इस मुकाबले को लेकर अब एक खास बयान सामने आया है. खबर को जानने के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो सकती है.

ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर आया बयान

Brock Lesnar: कुछ महीने पहले तक WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी की उम्मीद नहीं थी. SummerSlam 2025 में लैसनर ने अचानक वापस आकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद से कंपनी के साथ वो लगातार बने हुए हैं. अगले साल रेसलमेनिया के लिए भी उन्हें एडवर्टाइज किया गया है. इसके अलावा रॉयल रंबल मैच में वो एक्शन में दिखेंगे. खैर लैसनर का सभी करियर किलर गुंथर के साथ ड्रीम मैच देखना चाहते हैं. अब इसे लेकर एक दिग्गज ने बड़ी जानकारी दी है. कहीं ना कहीं ये WWE फैंस के लिए अच्छी खबर है.

ब्रॉक लैसनर और गुंथर के मैच को लेकर आया बयान

कुछ साल पहले रॉयल रंबल मैच में गुंथर और ब्रॉक लैसनर का फेस-ऑफ हुआ था. इसके बाद सभी को लगा कि दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच होगा. कंपनी ने बाद में प्लान को रद्द कर दिया. अब लैसनर ने वापसी कर ली है, तो दोनों के बीच ड्रीम मैच की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हाल ही में जॉन सीना ने कहा था कि लैसनर अगले साल रिटायर हो सकते हैं. इस लिहाज से अब गुंथर और द बीस्ट के बीच मैच बनता है.

---विज्ञापन---

NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर रेसलिंग विशेषज्ञ सैम रॉबर्ट्स ने ब्रॉक लैसनर और गुंथर के मैच के बारे में अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच होगा. इस मुकाबले का किसी और से संबंध नहीं है. जॉन सीना के रिटायरमेंट से इसका कोई मतलब नहीं है. आप लैसनर को बेबीफेस बना सकते हैं. गुंथर मौजूदा समय में टॉप हील के रूप में विवादों से घिरे हैं. इसका मतलब साफ है कि कंपनी को लैसनर को बेबीफेस बनाना होगा”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-24 साल की महिला रेसलर ने WWE चैंपियन CM Punk को मैच के लिए ललकारा, WrestleMania का मेन इवेंट करने की भरी हुंकार

WWE Survivor Series 2025 में ब्रॉक लैसनर ने मचाया था बवाल

Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में ब्रॉक लैसनर ने गजब बवाल मचाया था. वो पॉल हेमन के द विज़न ग्रुप का हिस्सा थ. उन्होंने बेबीफेस टीम के सभी सदस्यों को एफ-5 और सुप्लेक्स से धराशाई किया. रोमन रेंस को भी उन्होंने अनाउंस टेबल पर खतरनाक एफ-5 लगाया. मुकाबले में विज़न ग्रुप को जीत मिली और इसमें लैसनर का बड़ा योगदान रहा. अब देखना होगा कि लैसनर 2026 में कब वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE में इन 3 स्टार्स को रहना होगा सावधान! 2026 में वापसी के बाद Roman Reigns कर सकते हैं जमकर कुटाई



Topics:

---विज्ञापन---