---विज्ञापन---

WWE

Ronda Rousey के फैंस के लिए बुरी खबर, WWE में कभी नहीं होगी वापसी, खुद किया बड़ा ऐलान

WWE में कुछ साल रोंडा राउजी ने जबरदस्त काम किया. कंपनी ने उन्हें हमेशा बड़ा पुश दिया. अब उन्होंने अपनी वापसी पर प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 4, 2025 11:46
रोंडा राउजी

Ronda Rousey: रोंडा राउजी ने कुछ साल WWE में जबरदस्त काम किया. इससे पहले उन्होंने UFC में अपना जलवा दिखाया था. शानदार अनुभव के कारण उन्हें WWE में तेजी से आगे बढ़ने में काफी मदद मिली. शुरुआत में उन्होंने कुछ इवेंट्स में अपनी उपस्थिति दिखाई लेकिन बाद में फुल टाइम रेसलर के रूप में उन्होंने काम किया. अक्टूबर, 2023 में राउजी WWE से चली गई थीं. फैंस अभी भी उनके कंपनी में आने की आश लगाकर बैठे हैं लेकिन अब यह मुश्किल है. खुद राउजी ने कह दिया है कि वह कभी WWE में दोबारा कदम नहीं रखेंगी.

रोंडा राउजी ने दिया बड़ा बयान

The Lapsed Fan पॉडकास्ट में हाल ही में रोंडा राउजी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने वहां पर रिंग में अपनी वापसी के बारे में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने WWE पर आरोप लगाते हुए कहा,”काफी हद तक मैं यह ही कहूंगी. मैं WWE में इसलिए आई क्योंकि मैं अपनी फोर हॉर्सविमेन के साथ रेसलिंग लड़ना चाहती थी. उन्होंने मेरे पूरे रन में मुझे यह ही लालच दिया और ऐसा कभी नहीं होने दिया. दूसरे रन में भी वह इसे लटकाते रहे. अंत में मैंने सोचा कि अगर मैं शायना बैजलर के साथ रेसलिंग नहीं कर सकती तो मैं यहां से जा रही हूं. इस तरह मैं यह सब कर पाई. अब वहां पर कोई काम भी नहीं करता है”.

---विज्ञापन---

WWE में कब हुआ था रोंडा राउजी का अंतिम मैच?

WWE ने रोंडा राउजी को शुरुआत से ही तगड़ा पुश दिया. WrestleMania 31 में वह सबसे पहले नज़र आई थी. स्टेफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच और द रॉक के साथ उनका सैगमेंट हुआ था. उन्होंने इसके बाद WWE में तीन बार विमेंस चैंपियनशिप जीती. 2022 में उन्होंने विमेंस रॉयल रंबल मैच भी अपने नाम किया. राउजी ने बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के साथ मिलकर WrestleMania 35 का मेन इवेंट किया था. राउजी का WWE में अंतिम मैच SummerSlam 2023 में हुआ था. शायना बैजलर के साथ उनकी जबरदस्त टक्कर हुई थी. खैर राउजी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह WWE में अब कभी वापसी नहीं करेंगी. कहीं ना कहीं यह उनके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें:-3 दिग्गज जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं

---विज्ञापन---

First published on: Sep 04, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.