---विज्ञापन---

WWE

Crown Jewel में John Cena-AJ Styles ने 27 मिनट में किन WWE और AEW दिग्गजों को दिया ट्रिब्यूट? जानिए कौन हैं वो

WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच धमाकेदार मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने किसी को भी निराश नहीं किया. दोनों ने बताया कि आखिर इन्हें दिग्गज क्यों कहा जाता है. सीना और स्टाइल्स ने मैच के दौरान अपने कुछ पुराने विरोधियों के मूव्स का इस्तेमाल भी किया, जिन्हें देखक फैंस खुश हो गए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 12, 2025 12:21
WWE Crown Jewel 2025

John Cena And AJ Styles: पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुए WWE Crown Jewel 2025 में फैंस को खूब मजा आया. शो का सबसे बड़ा मैच जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ. 2018 के बाद पहली बार इनके बीच मैच हुआ. दोनों ने किसी को भी अपने एक्शन से निराश नहीं किया. इनके बीच हुआ मैच शो का सबसे बेस्ट रहा. पूरी दुनिया इसकी तारीफ कर रही है. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन स्टाइल्स और सीना का मैच करीब 27 मिनट चला. खैर मैच के दौरान दोनों दिग्गजों ने अपने कुछ पुराने विरोधियों को उनके मूव्स के जरिए ट्रिब्यूट दिया. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने लगाए तगड़े मूव्स

Crown Jewel 2025 मैच के दौरान सीना और स्टाइल्स ने उन रेसलर्स को टिब्यूट दिया जिन्होंने करियर के दौरान उन्हें प्रभावित किया था. साथ ही साथ उनके प्रसिद्ध मूव्स का इस्तेमाल भी किया. सीना से पहले द मिज़ के स्कल क्रशिंग फिनाले मूव का प्रयोग किया. इसके बाद उन्होंने ब्रे वायट के सिस्टर एबीगेल, बिग शो के चौकस्लैम, रूसेव के एकोलेड, क्रिस जैरिको के वॉल्स ऑफ जैरिको और रैंडी ऑर्टन के आरकेओ मूव्स का प्रयोग कर सभी का दिल जीत लिया.

---विज्ञापन---

सीना ने अंत में दिग्गज द अंडरटेकर के टॉम्बस्टोन फिनिशिंग मूव का उपयोग भी किया. जॉन ने रे मिस्टीरियो के 619 मूव का प्रयोग भी करना चाहा लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाई. स्टाइल्स भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने समोआ जो का कोकिना क्लच सीना को लगाया. इसके बाद एजे ने क्रिस्टोफर डेनियल्स का एंजेल्स विंग्स, फ्रेंकी काजेरियन का फेड टू ब्लैक, स्टिंग का स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप और शॉन माइकल का स्वीट चिन म्यूजिक मूव लगाया.

ये भी पढ़ें:-John Cena ने दिया ट्रिब्यूट तो The Undertaker हुए खुश, WWE Crown Jewel 2025 के बाद कहा धन्यवाद

जॉन सीना को मिली जीत

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने क्लासिक मैच फैंस को दिया. सीना ने अंत में स्टाइल्स को टॉम्बस्टोन मूव लगाया और फिर AA लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच खत्म होने के बाद दोनों एक-दूसरे के गले भी लगे. इस पल को देखकर फैंस खुश हो गए. दोनों दिग्गजों ने सम्मान जताया. गले मिलने के बाद स्टाइल्स चले गए थे. सीना को फैंस ने खूब चीयर किया, जिसका लुत्फ उन्होंने उठाया.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns को मिला धोखा, करारी हार के बाद भाइयों से तोड़ा नाता, ब्लडलाइन में अफरातफरी

First published on: Oct 12, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.