---विज्ञापन---

WWE

WWE ने Brock Lesnar को किया बैन, UFC दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा

WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं. अब एक दिग्गज ने लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 20, 2025 09:06
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला को़डी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और अंत में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा. हैरान करने वाली बात यह है कि तब से WWE टीवी पर द बीस्ट नज़र नहीं आए हैं. उनकी वापसी को लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आती रहती हैं. किसी को कुछ पता नहीं है कि लैसनर WWE से दूर क्यों चल रहे हैं. अब एक UFC दिग्गज ने इस बात पर बड़ी जानकारी प्रदान की है.

UFC दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

ब्रॉक लैसनर पिछले साल की शुरुआत में WWE में वापसी करने वाले थे लेकिन जेनेल ग्रांट केस में नाम आने से कंपनी ने उनसे दूरी बना ली. चीजें अभी भी सही नहीं हुई हैं. उन्हें इस मामले में हरी झंडी नहीं मिली है. लैसनर शायद इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि जब केस निपट जाएगा तब वह वापसी करेंगे.

---विज्ञापन---

MightyCast पर पूर्व UFC फ्लाईवेट चैंपियन डेमेट्रियस जॉनसन के साथ इंटरव्यू में हॉल ऑफ फेमर डेमियन कॉर्मियर से लैसनर के खिलाफ WWE मैच के बारे में पूछा गया. कॉर्मियर ने कहा,“ब्रॉक लैसनर अभी बैन लिस्ट में हैं. ब्रॉक मुसीबत में फंस गए हैं. ब्रॉक को पता है कि उन्होंने मुझे पकड़ने की कोशिश की थी. आपको पता है कि ब्रॉक ने क्या किया? मैं आपको ऑन-एयर नहीं बताऊंगा कि लैसनर ने क्या किया. लैसनर बहुत मुसीबत में हैं”. कॉर्मियर ने अपनी इन बातों से सभी को हैरानी में डाल दिया है.

---विज्ञापन---

ट्रिपल एच ने दिया था बड़ा बयान

पिछले साल एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच से ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था. द गेम ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा था कि, “ब्रॉक लैसनर की वापसी के बारे में आपको उनसे ही पूछना होगा. वह अपना काम खुद करते हैं. वह कनाडा में हैं और अपने बच्चों को हॉकी खेलते हुए देख रहे हैं. वह अपनी लाइफ का आनंद ले रहे हैं. जब लैसनर तय करेंगे कि उन्हें कुछ करना है तो हम उसे बात करने लिए तैयार रहेंगे”.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns को धोखा देने की असली वजह का Paul Heyman ने किया खुलासा

First published on: Jul 20, 2025 09:06 AM

संबंधित खबरें