---विज्ञापन---

WWE

आ गई गुड न्यूज… Cody Rhodes के बाद एक और WWE स्टार की वापसी का ऐलान, इस बड़े इवेंट में बिखेरेंगे जलवा

कोडी रोड्स अभी एक्शन से दूर हैं और उनकी वापसी का ऐलान ट्रिपल एच ने कर दिया है। अब उनके अलावा WWE के बड़े इवेंट में एक और स्टार की वापसी होने वाली है। इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 10, 2025 15:25
WWE, Cody Rhodes
कोडी के अलावा एक और स्टार की वापसी

Big WWE Return Announced: WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट WrestlePalooza को किसी बड़े इवेंट की तरह बुक कर रहा है। ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस समेत कई सारे बड़े सुपरस्टार्स इवेंट का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे। कोडी रोड्स की वापसी का ऐलान हो गया था। अब एक और गुड न्यूज सामने आई है। एक अन्य लोकप्रिय स्टार ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। वो सीधा बड़े इवेंट में वापसी करके जलवा बिखेरेंगी।

WWE स्टार ने वापसी का किया ऐलान

WWE इंटरव्यूअर जैकी रेडमंड इस हफ्ते Raw का हिस्सा नहीं बनी थीं। इसी वजह से एक फैन ने पूछा कि जैकी आखिर कहां गायब थी। रेडमंड ने पोस्ट का जवाब दिया और बताया कि उनकी WrestlePalooza में वापसी होने वाली है। अभी वो छुट्टी पर हैं। उन्होंने कहा, ‘हॉकी की शुरुआत से पहले WWE में मेरे शानदार बॉस ने मुझे दो हफ्ते की छुट्टी दे दी है और अब मेरे पास दोबारा कोई लाइव नहीं है। मेरी WrestlePalooza में वापसी होगी। मैंने अपने चक टेलर्स साफ किए हैं और मुझे काफी कुछ बोलना है।’

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स करेंगे WrestlePalooza में वापसी

ट्रिपल एच कुछ समय पहले पैट मैकेफी के शो का हिस्सा बने थे। इसी बीच उन्होंने कोडी रोड्स से जुड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर WrestlePalooza का हिस्सा बनेंगे। अभी रोड्स एक्शन से दूर हैं और फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही फैंस मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को टीवी पर देख पाएंगे। कोडी यहां आकर किसी के साथ अपनी स्टोरी शुरू कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

WWE WrestlePalooza का मैच कार्ड

WrestlePalooza में कुछ बड़े मैच होने वाले हैं। नीचे पूरा मैच कार्ड है:

  • इयो स्काई vs स्टैफनी वकेर – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच
  • द उसोज (जे उसो और जिमी उसो) vs द विजन (ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर) – टैग टीम मैच
  • सीएम पंक और एजे ली vs सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच – मिक्स्ड टैग टीम मैच
  • जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर – सिंगल्स मैच

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns की राह पर चला उनका भाई, WWE में टॉप बेबीफेस को स्पीयर मारकर बना ‘खलनायक’

First published on: Sep 10, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.