हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/सावधान Roman Reigns! 2026 के WWE Royal Rumble मैच में ये 4 स्टार्स दे सकते हैं बड़ा धोखा
WWE
सावधान Roman Reigns! 2026 के WWE Royal Rumble मैच में ये 4 स्टार्स दे सकते हैं बड़ा धोखा
WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होगा. रोमन रेंस भी वहां पर मेंस रॉयल रंबल मैच में नज़र आएंगे. रेंस को मुकाबले में कुछ स्टार्स द्वारा बड़ा धोखा मिल सकता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. वहां पर होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं. पहली बार सऊदी अब में ये पीएलई हो रहा है, तो बड़े सरप्राइज भी मिलेंगे. मेंस रंबल मैच का हिस्सा रोमन भी बनने वाले हैं. रंबल मैच में रेंस को सावधान रहने की जरूरत है. मौजूदा समय में रोस्टर में उनके कई दुश्मन हैं. यहां हम आपको 4 स्टार्स के बारे में बताते जो रोमन को रंबल मैच में धोखा दे सकते हैं.
जे उसो
हाल ही में जे उसो ने आगामी रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वो पिछले साल की तरह रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हासिल करेंगे. जे ने हुंकार भर दी है. मैच जीतने के लिए वो कोई भी बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार हैं. अगर उनके सामने रोमन रेंस भी आए तो वो उन्हें धोखा देकर एलिनिमेट कर सकते हैं. रेंस को अपने भाई जे से सावधान रहन होगा.
पिछले साल एलिमिनेशन चैंबर में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद से रॉक टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. फैंस उन्हें लेकर काफी गुस्से में हैं. Royal Rumble 2026 सऊदी अरब में है, तो कंपनी वहां पर रॉक को लाकर सरप्राइज दे सकती है. रॉक रंबल मैच में आकर रोमन रेंस को धोखा देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इसके बाद दोनों के बीच रेसलमेनिया 42 में मैच बुक किया जा सकता है.
सीएम पंक
पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक और रोमन रेंस ने साथ काम किया था. मैच खत्म होने के बाद दोनों ने हाथ भी मिलाया. ऐसा लगा कि पंक और रेंस के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. आगामी रंबल मैच में उम्मीद के मुताबिक पंक भी एंट्री करेंगे. वहां पर वो रोमन को एलिमिनेट कर उन्हें बड़ा धोखा दे सकते हैं.
आगामी रॉयल रंबल मैच में जिमी उसो भी एंट्री करेंगे. फैंस को उनका जलवा भी देखने को मिलेगा. जे उसो और जिमी के पास मौजूदा समय में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप है. दोनों साथ में बवाल मचा सकते हैं. रेंस के लिए जिमी भी बड़ा खतरा हैं. जिमी किसी मौके पर अपने भाई रेंस को धोखा देकर उन्हें रिंग से बाहर कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर रोमन को बड़ा झटका लग सकता है. रेंस को जिमी से सतर्क रहना पड़ेगा.
Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. वहां पर होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं. पहली बार सऊदी अब में ये पीएलई हो रहा है, तो बड़े सरप्राइज भी मिलेंगे. मेंस रंबल मैच का हिस्सा रोमन भी बनने वाले हैं. रंबल मैच में रेंस को सावधान रहने की जरूरत है. मौजूदा समय में रोस्टर में उनके कई दुश्मन हैं. यहां हम आपको 4 स्टार्स के बारे में बताते जो रोमन को रंबल मैच में धोखा दे सकते हैं.
जे उसो
हाल ही में जे उसो ने आगामी रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वो पिछले साल की तरह रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हासिल करेंगे. जे ने हुंकार भर दी है. मैच जीतने के लिए वो कोई भी बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार हैं. अगर उनके सामने रोमन रेंस भी आए तो वो उन्हें धोखा देकर एलिनिमेट कर सकते हैं. रेंस को अपने भाई जे से सावधान रहन होगा.
---विज्ञापन---
Roman talking about his relationship and chemistry with Jey:
पिछले साल एलिमिनेशन चैंबर में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद से रॉक टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. फैंस उन्हें लेकर काफी गुस्से में हैं. Royal Rumble 2026 सऊदी अरब में है, तो कंपनी वहां पर रॉक को लाकर सरप्राइज दे सकती है. रॉक रंबल मैच में आकर रोमन रेंस को धोखा देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इसके बाद दोनों के बीच रेसलमेनिया 42 में मैच बुक किया जा सकता है.
सीएम पंक
पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक और रोमन रेंस ने साथ काम किया था. मैच खत्म होने के बाद दोनों ने हाथ भी मिलाया. ऐसा लगा कि पंक और रेंस के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. आगामी रंबल मैच में उम्मीद के मुताबिक पंक भी एंट्री करेंगे. वहां पर वो रोमन को एलिमिनेट कर उन्हें बड़ा धोखा दे सकते हैं.
आगामी रॉयल रंबल मैच में जिमी उसो भी एंट्री करेंगे. फैंस को उनका जलवा भी देखने को मिलेगा. जे उसो और जिमी के पास मौजूदा समय में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप है. दोनों साथ में बवाल मचा सकते हैं. रेंस के लिए जिमी भी बड़ा खतरा हैं. जिमी किसी मौके पर अपने भाई रेंस को धोखा देकर उन्हें रिंग से बाहर कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर रोमन को बड़ा झटका लग सकता है. रेंस को जिमी से सतर्क रहना पड़ेगा.