---विज्ञापन---

WWE

Roman Reigns सहित 4 स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE Survivor Series 2025: WarGames मैच का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए

WWE Survivor Series 2025 को लेकर फैंस का उत्साह धीरे-धीरे बढ़ रहा है. वहां पर मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच भी होगा. अभी तक इनका ऐलान नहीं किया गया है लेकिन बिल्डअप शुरू हो गया है. आइए आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्हें इन मुकाबलों का हिस्सा जरूर बनना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 9, 2025 10:42
WWE Survivor Series 2025: WarGames

Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 29 नवंबर को फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. हमेशा की तरह फैंस की नजरें इस बार भी मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर होंगी. इसका बिल्डअप Raw में शुरू हो गया है. लोगन पॉल ने द विज़न ग्रुप ज्वाइन कर लिया है. आने वाले कुछ हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ट्रिपल एच ने Survivor Series 2025 में होने वाले वॉरगेम्स मैच का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए.

रोमन रेंस

पिछले महीने WWE Crown Jewel इवेंट में रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ चौंकाने वाली हार मिली थी. रीड ने जब रेंस को पिन किया तो सभी हैरान रह गए थे. इसके बाद से अभी तक टीवी पर रेंस नज़र नहीं आए हैं. बहुत जल्द उनके वापस आने की उम्मीद जताई जा रही है. रोमन को ट्रिपल एच ने आगामी वॉरगेम्स मैच में जरूर बुक करना चाहिए. संभावित सीएम पंक की टीम का हिस्सा वह बन सकते हैं. रेंस मैच में रहेंगे तो फिर फैंस का उत्साह बने रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई के बडे़ मैच का ऐलान, John Cena को रिटायर करने का मिला सुनहरा मौका

ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार भी चल रहा है. Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना को हराने के बाद से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. लैसनर आजतक वॉरगेम्स मैच का हिस्सा नहीं बने हैं. इस बार ट्रिपल एच ने उन्हें बुक करना चाहिए. लैसनर जैसा खतरनाक स्टार अगर वॉरगेम्स मैच में रहेगा तो बहुत मजा आएगा. पॉल हेमन उन्हें अपने द विज़न ग्रुप में शामिल कर सकते हैं. इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं.

---विज्ञापन---

एजे ली

Wrestlepalooza 2025 में एजे ली ने सीएम पंक के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को हराया था. इसके बाद से टीवी पर ली दिखाई नहीं दी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आगामी विमेंस वॉरगेम्स मैच में एजे का जलवा भी देखने को मिलेगा. बेबीफेस टीम का हिस्सा वह बन सकती हैं. ट्रिपल एच उन्हें बड़े मैच में बुक कर सभी को सरप्राइज दे सकते हैं. ली के रहने से विमेंस डिवीजन को और ज्यादा बढ़ावा भी मिलेगा.

जॉन सीना

जॉन सीना WWE Survivor Series 2025 में एक्शन में दिखेंगे यह बात एकदम पक्की है. हालांकि, अभी तक उनके मैच को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सीना अपने करियर में अंतिम बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं. 13 दिसंबर, 2025 को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. ट्रिपल एच ने सीना को भी वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनाकर फैंस को खुश करना चाहिए. सीना इस खतरनाक मुकाबले में पहली बार अपना जलवा दिखा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो John Cena के Last Time Is Now टूर्नामेंट में LA Knight के रहस्यमयी विरोधी हो सकते हैं

First published on: Nov 09, 2025 10:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.