हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE Royal Rumble 2026 में Brock Lesnar को बरतनी होगी सावधानी! ये 3 स्टार्स कर सकते हैं एलिमिनेट
WWE
WWE Royal Rumble 2026 में Brock Lesnar को बरतनी होगी सावधानी! ये 3 स्टार्स कर सकते हैं एलिमिनेट
WWE Royal Rumble 2026 के लिए ब्रॉक लैसनर को भी एडवर्टाइज किया गया है. उम्मीद के मुताबिक वो मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनेंगे. रोस्टर में कुछ स्टार्स हैं जो उन्हें एलिमिनेट कर सभी को चौंका सकते हैं.
Brock Lesnar: WWE Royal Rumble 2026 बहुत नजदीक है. 31 जनवरी को सऊदी अरब में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. सभी इसके लिए तैयार हैं. ब्रॉक लैसनर को भी शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है. उम्मीद के मुताबिक वो मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे. लैसनर का हमेशा रिंग में प्रदर्शन बेहतरीन रहता है. इस बार उन्हें थोड़ा सावधानी बरतनी होगी. रोस्टर में तगड़े पहलवान मौजूद हैं. यहां हम उन तीन स्टार्स की बात करेंगे जो मेंस रंबल मैच में लैसनर के एलिमिनेट कर सकते हैं.
रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर के लिए रोमन रेंस हमेशा से बड़ा खतरा रहे हैं. दोनों की राइवलरी काफी भयंकर रही है. जब भी लैसनर और रोमन रिंग में आते हैं तो तोड़फोड़ होना पक्का है. रेंस एक ऐसे स्टार हैं जो लैसनर को आसानी से धराशाई कर सकते हैं. पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में दोनों की टक्कर हुई थी. आगामी रॉयल रंबल मैच में लैसनर को रेंस से सतर्क रहना होगा. रोमन किसी मौके पर लैसनर को स्पीयर मारकर रिंग के बाहर कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि दोनों आमना-सामना होगा पक्का है.
ब्रॉन ब्रेकर रॉयल रंबल मैच जीतने की कसम खा चुके हैं. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. सबसे बड़ी बात है कि उनके साथ लोगन पॉल, ऑस्टिन थ्योरी और ब्रॉन्सन रीड भी हैं. ये तीनों स्टार्स कह चुके हैं कि वो ब्रेकर की मदद करेंगे. ब्रेकर की रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर से भी टक्कर होग. ब्रेकर के पास इतनी पावर है कि वो लैसनर को एलिमिनेट कर सभी को चौंका सकते हैं. दोनों की राइवलरी को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी इस तरह का प्लान बना सकती है.
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी तगड़ी रह चुकी है. लैसनर के ऊपर रोड्स भारी पड़े थे. आगामी रॉयल रंबल मैच में रोड्स भी एंट्री करने वाले हैं. सबसे पहली उन्होंने ही अपने नाम की घोषणा की थी. लैसनर को रोड्स से भी सावधान रहना पड़ेगा. रोड्स मौके पर चौका मारकर लैसनर को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. रोड्स और लैसनर अभी भी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं.
Brock Lesnar: WWE Royal Rumble 2026 बहुत नजदीक है. 31 जनवरी को सऊदी अरब में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. सभी इसके लिए तैयार हैं. ब्रॉक लैसनर को भी शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है. उम्मीद के मुताबिक वो मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे. लैसनर का हमेशा रिंग में प्रदर्शन बेहतरीन रहता है. इस बार उन्हें थोड़ा सावधानी बरतनी होगी. रोस्टर में तगड़े पहलवान मौजूद हैं. यहां हम उन तीन स्टार्स की बात करेंगे जो मेंस रंबल मैच में लैसनर के एलिमिनेट कर सकते हैं.
रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर के लिए रोमन रेंस हमेशा से बड़ा खतरा रहे हैं. दोनों की राइवलरी काफी भयंकर रही है. जब भी लैसनर और रोमन रिंग में आते हैं तो तोड़फोड़ होना पक्का है. रेंस एक ऐसे स्टार हैं जो लैसनर को आसानी से धराशाई कर सकते हैं. पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में दोनों की टक्कर हुई थी. आगामी रॉयल रंबल मैच में लैसनर को रेंस से सतर्क रहना होगा. रोमन किसी मौके पर लैसनर को स्पीयर मारकर रिंग के बाहर कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि दोनों आमना-सामना होगा पक्का है.
ब्रॉन ब्रेकर रॉयल रंबल मैच जीतने की कसम खा चुके हैं. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. सबसे बड़ी बात है कि उनके साथ लोगन पॉल, ऑस्टिन थ्योरी और ब्रॉन्सन रीड भी हैं. ये तीनों स्टार्स कह चुके हैं कि वो ब्रेकर की मदद करेंगे. ब्रेकर की रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर से भी टक्कर होग. ब्रेकर के पास इतनी पावर है कि वो लैसनर को एलिमिनेट कर सभी को चौंका सकते हैं. दोनों की राइवलरी को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी इस तरह का प्लान बना सकती है.
---विज्ञापन---
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी तगड़ी रह चुकी है. लैसनर के ऊपर रोड्स भारी पड़े थे. आगामी रॉयल रंबल मैच में रोड्स भी एंट्री करने वाले हैं. सबसे पहली उन्होंने ही अपने नाम की घोषणा की थी. लैसनर को रोड्स से भी सावधान रहना पड़ेगा. रोड्स मौके पर चौका मारकर लैसनर को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. रोड्स और लैसनर अभी भी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं.