हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE WrestleMania 42 में Brock Lesnar उड़ाएंगे गर्दा! इन 3 खतरनाक स्टार्स से हो सकता है मैच
WWE
WWE WrestleMania 42 में Brock Lesnar उड़ाएंगे गर्दा! इन 3 खतरनाक स्टार्स से हो सकता है मैच
WWE WrestleMania 42 में इस बार बहुत मजा आने वाला है. फैंस भी इसके लिए तैयार हैं. ब्रॉक लैसनर के मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. कुछ स्टार्स हैं जिनके साथ उनका मैच हो सकता है.
Brock Lesnar: WWE ने अप्रैल में होने वाले WrestleMania 42 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. बहुत जल्द रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत भी हो जाएगी. ब्रॉक लैसनर को भी मेगा इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है. वो भी एक्शन में नज़र आएंगे. आप सभी जानते हैं कि लैसनर हमेशा तगड़ा बिजनेस देते हैं. ट्रिपल एच ने जरूर उनके लिए बड़ा प्लान बनाया होगा. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जिनका मुकाबला WrestleMania 42 में लैसनर के साथ हो सकता है.
गुंथर
ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच हर कोई ड्रीम मैच जल्द से जल्द देखना चाहता है. कुछ साल पहले इनके बीच मैच होने वाला था, लेकिन कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया. गुंथर मौजूदा समय में सबसे बड़े हील के रूप में काम कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर किया था. WWE WrestleMania 42 में लैसनर की टक्कर इस बार द रिंग जनरल से हो सकती है. दोनों के मैच से कंपनी को भी बिजनेस के मामले में काफी फायदा होगा.
ब्रॉक लैसनर के साथ मैच के लिए ब्रॉन ब्रेकर भी लाइन में खड़े हैं. ब्रेकर के लिए मेन रोस्टर का सफर अभी तक बढ़िया रहा है. पॉल हेमन के साथ वो काम कर रहे हैं. उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है. WrestleMania 42 में ब्रेकर की टक्कर द बीस्ट से भी कराई जा सकती है. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हो सकता है. ब्रेकर की साइड हेमन खड़े रहेंगे, तो फिर माहौल ही अलग हो जाएगा. ट्रिपल एच जरूर इस मुकाबले को लेकर सोच सकते हैं.
ओबा फेमी
ओबा फेमी की जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री होने वाली है. हाल ही में उन्होंने NXT चैंपियनशिप छोड़ी थी. उम्मीद के मुताबिक आगामी रॉयल रंबल मैच में उनकी एंट्री होगी. वहां पर उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है. इसके बाद दोनों के बीच रेसलमेनिया 42 में मैच कराया जा सकता है. ऐसा हुआ तो फिर ये फेमी के करियर की सबसे बड़ी़ उपलब्धि होगी. ट्रिपल एच को इस तगड़े मुकाबले के बारे में जरूर सोचना चाहिए.
Brock Lesnar: WWE ने अप्रैल में होने वाले WrestleMania 42 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. बहुत जल्द रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत भी हो जाएगी. ब्रॉक लैसनर को भी मेगा इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है. वो भी एक्शन में नज़र आएंगे. आप सभी जानते हैं कि लैसनर हमेशा तगड़ा बिजनेस देते हैं. ट्रिपल एच ने जरूर उनके लिए बड़ा प्लान बनाया होगा. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जिनका मुकाबला WrestleMania 42 में लैसनर के साथ हो सकता है.
गुंथर
ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच हर कोई ड्रीम मैच जल्द से जल्द देखना चाहता है. कुछ साल पहले इनके बीच मैच होने वाला था, लेकिन कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया. गुंथर मौजूदा समय में सबसे बड़े हील के रूप में काम कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर किया था. WWE WrestleMania 42 में लैसनर की टक्कर इस बार द रिंग जनरल से हो सकती है. दोनों के मैच से कंपनी को भी बिजनेस के मामले में काफी फायदा होगा.
---विज्ञापन---
Gunther says he still views Brock Lesnar as being his “final boss”
ब्रॉक लैसनर के साथ मैच के लिए ब्रॉन ब्रेकर भी लाइन में खड़े हैं. ब्रेकर के लिए मेन रोस्टर का सफर अभी तक बढ़िया रहा है. पॉल हेमन के साथ वो काम कर रहे हैं. उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है. WrestleMania 42 में ब्रेकर की टक्कर द बीस्ट से भी कराई जा सकती है. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हो सकता है. ब्रेकर की साइड हेमन खड़े रहेंगे, तो फिर माहौल ही अलग हो जाएगा. ट्रिपल एच जरूर इस मुकाबले को लेकर सोच सकते हैं.
ओबा फेमी
ओबा फेमी की जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री होने वाली है. हाल ही में उन्होंने NXT चैंपियनशिप छोड़ी थी. उम्मीद के मुताबिक आगामी रॉयल रंबल मैच में उनकी एंट्री होगी. वहां पर उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है. इसके बाद दोनों के बीच रेसलमेनिया 42 में मैच कराया जा सकता है. ऐसा हुआ तो फिर ये फेमी के करियर की सबसे बड़ी़ उपलब्धि होगी. ट्रिपल एच को इस तगड़े मुकाबले के बारे में जरूर सोचना चाहिए.