TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

3 बड़े सरप्राइज जो WWE द्वारा John Cena के आखिरी Raw के एपिसोड में फैंस को दिए जा सकते हैं

WWE Raw के अगले एपिसोड पर फैंस की नजर है. अगर कुछ हैरान करने वाली चीजें हुई, तो शो में चार चांद लग सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

Surpises Can Happen Raw: WWE Raw का आगामी एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले इस शो के लेकर कंपनी ने पहले ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं. जॉन सीना भी वहां पर नज़र आएंगे. वह बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मैच लड़ने वाले हैं. ट्रिपल एच और उनकी टीम किसी को भी निराश नहीं करना चाहेगी. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच का बिल्डअप भी किया जाएगा. यहां हम आपको तीन सरप्राइज के बारे में बताएंगे जो Raw में मिल सकते हैं.

रोमन रेंस की वापसी

मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम में उनके अलावा कोडी रोड्स, जे उसो और जिमी उसो शामिल हो चुके हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि 5वां सदस्य कौन होगा. इसके लिए पहला नाम रोमन रेंस का ही सामने आ रहा है. मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हमेशा कंपनी द्वारा फैंस को बड़े सरप्राइज दिए जाते हैं. रोमन इस बार वापसी कर पॉल हेमन और उनके साथियों का हाल खराब कर सकते हैं. रेंस Crown Jewel 2025 में हार के बाद से टीवी पर नहीं दिखे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘युग का अंत’- करियर के आखिरी WWE Raw से पहले John Cena ने भरी हुंकार, फैंस को दिया भावुक संदेश

---विज्ञापन---

कौन होगा सोलो सिकोआ का मिस्ट्री विरोधी?

SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में एलए नाइट के मिस्ट्री विरोधी के रूप में जैक रायडर आए थे. Raw में सोलो सिकोआ का मिस्ट्री अपोनेंट कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल है. 16-मैन टूर्नामेंट के तहत होने वाले इस मैच में कोई बड़ा स्टार आने वाला है. एडम पीयर्स ने भी इस बारे में कह दिया है. TNA स्टार डॉल्फ जिगलर की इस बार एंट्री हो सकती है. उनकी WWE रिंग में वापसी से फैंस खुश हो जाएंगे. आपके बता दें 2012 में सीना और जिगलर की जबरदस्त राइवलरी रही थी.

एजे ली कर सकती हैं बैकी लिंच का काम खराब

Wrestlepalooza 2025 में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस को एजे ली और सीएम पंक ने हराया था. इस मैच के बाद से एजे टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं. सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह विमेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनेंगी. Raw के आगामी एपिसोड में बैकी लिंच अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों की राइवलरी तगड़ी चल रही है. इस मुकाबले में एजे वापसी कर बैकी का काम खराब कर सकती हैं. उनकी वजह से लिंच अपना टाइटल भी गंवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- 20 साल बाद WWE में वापसी को तैयार हुआ दिग्गज, 2026 के पहले बड़े इवेंट में तबाही मचाने का किया दावा


Topics:

---विज्ञापन---