Virat Kohli Ranji Trophy: बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य किया था, जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर अपनी उपलब्धता बताई थी। अब विराट और केएल राहुल के रणजी क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जहां बताया गया है कि ये दोनों ही क्रिकेटर चोट की वजह से अगले राउंड के मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
इस वजह से नहीं खेल पाएंगे विराट
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट की गर्दन में दर्द है, जिसका वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज से ही सामना कर रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद गर्दन में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद 8 जनवरी को उन्होंने इंजेक्शन लिया था। कोहली अभी भी इससे उबर नहीं पाए हैं और उन्होंने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को इसकी जानकारी दे दी है।
Virat Kohli (neck pain) and KL Rahul (elbow issues) are unavailable for the next round of Ranji Trophy starting from 23rd January. (Espncricinfo). pic.twitter.com/2qXOSeyqXN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कुछ देर बाद होगा ऐलान, इन 4 में से कोई एक होगा नया उप-कप्तान
पंजाब के खिलाफ नहीं खेलेंगे राहुल
दूसरी ओर राहुल को इस समय कोहनी में चोट है और वो इसकी वजह से वो पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी घरेलू टीम कर्नाटक की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 30 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।
रोहित-यशस्वी को लेकर सस्पेंस बरकरार
इसके साथ मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं शुभमन गिल पंजाब के लिए, ऋषभ पंत दिल्ली के लिए और रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए टूर्नामेंट के अगले राउंड में खेलने के लिए तैयार हैं।
शनिवार को होगा टीम का ऐलान
बीसीसीआई शनिवार 18 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करने वाला है, जिसमें चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कुछ खिलाड़ियों पर सस्पेंस बना हुआ है। भारत इस मेगा इवेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Rinku Singh की दुल्हन बनेंगी MP प्रिया सरोज, पिता ने बताया कब होगी सगाई और शादी?