U19 Asia Cup 2025, India Reached Final: आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी और 8वीं बार खिताबी भिडंत के लिए क्वालीफाई कर लिया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए थे.
जवाब में भारतीय टीम ने 18 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत के लिए विहान मल्होत्रा और एरोन जॉर्ज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं. अब फाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.
श्रीलंका ने बनाए थे 138 रन
अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, जिसके चलते मैच 50-50 की बजाय 20-20 ओवरों का हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से चमिका हीनातिगला ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, कप्तान विमथ दिनसारा ने 32 रन और सेथमिका सेनेविरत्ने ने 30 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि किशन कुमार सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें- Ashes 2025-26: बेन स्टोक्स के हेलमेट पर लगी गेंद, तो थम गई हर किसी की सांस, वीडियो हुआ वायरल
एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने दिलाई जीत
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बैटिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. सिर्फ 25 रन के स्कोर पर 2 अहम विकेट गंवाकर भारतीय टीम मुश्किल में लग रही थी. ऐसी स्थिति में एरोन जॉर्ज ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर पारी को संभाला और नाबाद रहकर भारत को यादगार जीत दिला दी.
एरोन ने 49 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए, तो वहीं विहान 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए. विहान और एरोन की शानदार पारियों के दम पर भारत ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 139 रन बना लिए और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर फाइनल में एंट्री कर ली.
भारत और पाकिस्तान में इस दिन होगा फाइनल
भारत ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई, तो वहीं पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात देकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 21 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी भिड़ंत दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में होगी.










