---विज्ञापन---

खेल

Tilak Varma Family: पिता इलेक्ट्रीशियन, मां गृहणी… जानिए तिलक वर्मा की फैमिली में कौन-कौन

India vs Pakistan : दुबई में आयोजित एशिया कप में रविवार को भारत पाक का फाइनल मैच को भारत ने शानदार जीत हासिल की है। महामुकाबले में भारत के क्रिकेटर तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 29, 2025 00:49
tilak varma family, tilak varma family tree, tialk varma brother, tilak varma sister, tilak varma mother, tilak varma father, tilak varma asia cup 2025
तिलक वर्मा फैमिली के साथ

Tilak Varma Family: दुबई में आयोजित एशिया कप में रविवार को भारत पाक का फाइनल मैच को भारत ने शानदार जीत हासिल की है। महामुकाबले में भारत ने 147 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल की. मैच में क्रिकेटर तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. तिलक ने बहुत कम समय में ही दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.

पिता इलेक्ट्रीशियन, मां हाउस वाइफ

तिलक वर्मा एक सामान्य परिवार से आते हैं. तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनके पिता नंबूरी नागराजू इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे. उनकी मां गायत्री देवी हाउस वाइफ हैं. इस परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण थी और उन्होंने क्रिकेट अकादमी में फीस भरने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा है. उनके पिता नंबूरी नागराजू ने तिलक की क्षमता को पहचाना और उन्हें लीगला स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिलाया. उनकी मां गायत्री देवी का कहना है कि उनका बेटा बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रेमी था और यह बात उसके कामों से भी जाहिर होती थी। वह स्कूल से आने के बाद तुरंत क्रिकेट खेलने चला जाता था. तिलक का एक बड़ा भाई है जिसका नाम तरुण वर्मा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान को हराकर एशिया की चैंपियन बनी टीम इंडिया, 9वां खिताब जीतकर रचा इतिहास

तिलक वर्मा ने टी20 में किया था डेब्यू

22 वर्षीय तिलक वर्मा भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने 2 साल पहले 15 सितंबर, 2023 को वनडे में डेब्यू किया था. इससे एक महीने पहले उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था. इन्होंने भारत के लिए 4 वनडे मैचों में उन्होंने 68 रन बनाए हैं, जिसमें एक ही पारी में उनके 52 रन हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने 27 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 25 पारियों में 780 रन बनाए हैं, वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- http://ND vs PAK Final: Operation Sindoor के बाद अब टीम इंडिया ने लगाया जीत का ‘तिलक’, दुबई में चमका वर्मा जी का लड़का

First published on: Sep 29, 2025 12:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.