Tilak Varma Family: दुबई में आयोजित एशिया कप में रविवार को भारत पाक का फाइनल मैच को भारत ने शानदार जीत हासिल की है। महामुकाबले में भारत ने 147 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल की. मैच में क्रिकेटर तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. तिलक ने बहुत कम समय में ही दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.
पिता इलेक्ट्रीशियन, मां हाउस वाइफ
तिलक वर्मा एक सामान्य परिवार से आते हैं. तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनके पिता नंबूरी नागराजू इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे. उनकी मां गायत्री देवी हाउस वाइफ हैं. इस परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण थी और उन्होंने क्रिकेट अकादमी में फीस भरने में भी काफी संघर्ष करना पड़ा है. उनके पिता नंबूरी नागराजू ने तिलक की क्षमता को पहचाना और उन्हें लीगला स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिलाया. उनकी मां गायत्री देवी का कहना है कि उनका बेटा बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रेमी था और यह बात उसके कामों से भी जाहिर होती थी। वह स्कूल से आने के बाद तुरंत क्रिकेट खेलने चला जाता था. तिलक का एक बड़ा भाई है जिसका नाम तरुण वर्मा है.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान को हराकर एशिया की चैंपियन बनी टीम इंडिया, 9वां खिताब जीतकर रचा इतिहास
तिलक वर्मा ने टी20 में किया था डेब्यू
22 वर्षीय तिलक वर्मा भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने 2 साल पहले 15 सितंबर, 2023 को वनडे में डेब्यू किया था. इससे एक महीने पहले उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था. इन्होंने भारत के लिए 4 वनडे मैचों में उन्होंने 68 रन बनाए हैं, जिसमें एक ही पारी में उनके 52 रन हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने 27 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 25 पारियों में 780 रन बनाए हैं, वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.