---विज्ञापन---

लगातार 3 सेमीफाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड का इस वर्ल्ड कप से हुआ पत्ता साफ, जानें कौन है गुनहगार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है। इससे पहले पूर्व चैंपियन श्रीलंका भी ग्रुप स्टेज से ही विदा हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक थी। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। टीम अपना दोनों मैच हार चुकी है। अब वह बाकी के बचे 2 मैचों को जीतकर सम्मानजनक विदाई की कोशिश करेगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 14, 2024 16:49
Share :
Team New Zealand
Team New Zealand

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पूर्व चैंपियन श्रीलंका की टीम पहले ही विदा हो चुकी है। अब ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों में न्यूजीलैंड का भी नाम जुड़ गया है। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में खराब शुरुआत की है। टीम ने अपने 2 ही मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस हार ने टीम को ग्रुप स्टेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि टूर्नामेंट में अभी उसे 2 मैच और खेलने हैं। लेकिन उसके सुपर-8 में पहुंचने के तमाम रास्ते बंद हो चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी थे। केन विलियमसन की उगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम को इस टी20 वर्ल्ड कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के पहले ही चरण से बाहर हो गई है।

ये भी पढ़ें: नसीम शाह की फैन हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस, गेंदबाज की वजह से देखने लगीं क्रिकेट 

कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की टीम ने 8 जून से अपने अभियान की शुरुआत की थी। पहला मैच अफगानिस्तान के हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से धाराशाई हो गई। न्यूजीलैंड के महज 2 बल्लेबाज ही दहाईं का आंकड़ा छू सके। जबकि 1 भी बल्लेबाज 20 रन का स्कोर भी नहीं बना पाया। न्यूजीलैंड इस मैच में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी, लेकिन टीम 15.2 ओवर में ही महज 75 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी। इस हार ने ही न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम का सामना 13 जून को मेजबान वेस्टइंडीज की टीम से हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी फिर से बुरी साबित हुई। टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई।

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सुपर-8 में इस टीम से हो सकता है दूसरा मैच, सामने आया अनोखा समीकरण

ये भी पढ़ें:- BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत ने बदल दिया समीकरण, वर्ल्ड चैंपियन का पत्ता साफ

ग्रुप की क्या है स्थिति

न्यूजीलैंड की टीम पहले चरण में ग्रुप-C का हिस्सा है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा और पीएनजी की टीम भी शामिल हैं। ग्रुप से टॉप की 2 टीम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है। जबकि न्यूजीलैंड, युगांडा और पीएनजी टूर्नामेंट में सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई

 

न्यूजीलैंड अब कितने मैच खेलेगा

न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं। टीम के 2 मैच बचे हुए हैं। ये मैच 15 जून को युंगाडा और 17 जून को पीएनजी (पापुआ न्यू गिनी) के खिलाफ खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम इन दोनों मैचों को जीतकर टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई चाहेगा।


ये भी पढ़ें: नसीम शाह की फैन हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस, गेंदबाज की वजह से देखने लगीं क्रिकेट 

ये भी पढ़ें: ENG vs OMAN: जीत गए तो भी आसान नहीं होगी इंग्लैंड की राह, ओमान तय करेगा चैंपियन की किस्मत 

 

न्यूजीलैंड का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा सफर

न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। टीम 2021 के वर्ल्ड कप में उपविजेता भी रह चुकी है। न्यूजीलैंड ने 2007 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और 2009, 2010 व 2012 के वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय किया था। 2014 के विश्व कप में न्यूजीलैंड सुपर-10 तक पहुंची। इसके बाद 2016 व 2022 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। 2021 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है। ये पहली बार है कि न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।


ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम पर आफत! क्या बचाएगा कुदरत का निजाम? 

कौन है गुनहगार

न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार टीम के बल्लेबाजों को माना जा रहा है। टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज ने इन दोनों मैच में अर्धशतक तक नहीं लगाया है। टॉप स्कोरर की बात की जाए तो सबसे अधिक रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए हैं। ग्लेन फिलिप्स ने एक मैच में 40 और एक मैच में 18 रन की पारी खेली है। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 मैच खेलकर 30 रन का भी स्कोर नहीं बना पाया है। टीम के बल्लेबाज ही न्यूजीलैंड के टूर्नामेंट से बाहर होने के सबसे बड़े गुनहगार हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को अफगानिस्तान फैक्टर ने भी टूर्नामेंट से बाहर होने में अहम भूमिका निभाई है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर उसकी कमर तोड़ दी और उसके बाद युगांडा एवं पीएनजी के खिलाफ भी टीम ने बड़ी जीत हासिल करके आसानी के साथ सुपर-8 में प्रवेश कर लिया।

ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: सुपर-8 में 5 टीमें पहुंची, 6 हुईं बाहर; 8 टीमों में जंग जारी

ये भी पढ़ें;- AFG vs PNG: अफगानिस्तान की जीत, ग्रुप सी में हुआ बड़ा खेल; 3 टीम एक साथ बाहर

First published on: Jun 14, 2024 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें