Naseem Shah Kubra Khan: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भारत के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए टी-20 विश्व कप के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। नसीम ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। नसीम पाकिस्तान की हार के बाद फूट-फूटकर रोते नजर आए थे। उन्हें देख क्रिकेटप्रेमी भावुक हो गए थे। अब पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं रखती थीं, लेकिन एक शख्स ने उनका इंटरेस्ट बढ़ा दिया।
नसीम शाह की वजह से देखने लगीं क्रिकेट
पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस कुब्रा खान ने हाल ही में जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह उन्हें क्रिकेट देखने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि वह नसीम की गेंदबाजी की वजह से ही क्रिकेट देखने लगी हैं। कुब्रा ने कहा कि नसीम बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया, वह काबिले-तारीफ है। कुब्रा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की टीम को बेहतर प्रदर्शन के बावजूद आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
Actress Kubra Khan praises cricketer Naseem Shah, calling him a valuable addition to the team and commendng his outstanding performance against India. #KubraKhan #Naseemshah #PakvsInd #PakistaniDrama #AwazEnglish pic.twitter.com/HxDY3xTWuG
— Awaz English (@AwazEnglish) June 13, 2024
Babar Azam ignore little fan boy didn’t gave autograph but Naseem Shah make him happy…❤️#T20WorldCup2024pic.twitter.com/FMGxUo9QmS
— Cric Choice (@CricChoice) May 29, 2024
कई एक्ट्रेस से जुड़ चुका है नाम
आपको बता दें कि नसीम शाह को पहले भी कई एक्ट्रेस सपोर्ट कर चुकी हैं। इनमें भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम शामिल है। उर्वशी ने नसीम शाह को लेकर कुछ इंस्टग्राम पोस्ट किए थे। वहीं एक दूसरी भारतीय अभिनेत्री सोनम बाजवा भी उनकी फैन होती नजर आ रही हैं। सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में नसीम शाह कुछ बच्चों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर सोनम ने लिखा- बहुत ही सुन्दर और प्यारा। फिलहाल नसीम शाह किसी के साथ रिलेशन में नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: ENG vs OMAN: जीत गए तो भी आसान नहीं होगी इंग्लैंड की राह, ओमान तय करेगा चैंपियन की किस्मत
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम पर आफत! क्या बचाएगा कुदरत का निजाम?
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई