---विज्ञापन---

खेल

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, सुपर ओवर की बताई असली कहानी

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. 26 सितंबर को भी भारत ने एशिया कप 2025 में शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल कर ली. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है. इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के तहत निकाला गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 27, 2025 07:38

IND vs SL: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया था. इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के तहत आया. भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर ली. अब भारत का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 28 सितंबर को होगा. श्रीलंका से मिली जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि वह फाइनल से एक दिन पहले क्या करने वाले हैं.

श्रीलंका से जीत के बाद सूर्या का बड़ा बयान

श्रीलंका से जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह एक फाइनल जैसा लग रहा था, लड़कों ने पहले हाफ के बाद दूसरी पारी में काफी जज्बा दिखाया. मैंने लड़कों से कहा कि अच्छी ऊर्जा रखो और देखते हैं कि आखिर में हम कहां पहुंचते हैं. बल्लेबाजी से ऐसी शुरुआत, और संजू और तिलक जैसे किसी खिलाड़ी का उस लय में आना, यह देखना अच्छा था. और संजू जैसे खिलाड़ी, जो ओपनिंग नहीं कर रहे हैं, और यह जिम्मेदारी उठा रहे हैं, और तिलक का भी आत्मविश्वास देखना अच्छा था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि आज कुछ लड़कों को बहुत ज्यादा ऐंठन हुई थी, कल हम रिकवरी डे मनाएंगे और उसी तरह प्रदर्शन करेंगे जैसे आज किया था. सभी को वह मिला जो वे चाहते थे (ग्रुप स्टेज से) और हम फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हैं. सूर्या फाइनल से पहले रिकवरी डे मनाएंगे और फाइनल के लिए खुद को तैयार करेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो

ऐसा था मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 29 रन और संजू सैमसन ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 2 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. अब तक एशिया कप 2025 में खेले गए 6 मैच में भारत अजेय रही है.

First published on: Sep 27, 2025 07:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.