Mithali Raj: भारत की पूर्व दिग्गज कप्तान मिताली राज को बड़ा सम्मान मिलने वाला है. मिथाली के नाम वर्ल्ड कप के दौरान स्टैंड रखा जाएगा. उनके अलावा रवि कल्पना को भी सम्मान मिलने वाला है. मिताली का शुमार भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में होता है. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने विश्व कप के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया है. मिताली राज के नाम पर आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम विशाखापट्टनम में स्टैंड रखा जाएगा.
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान
आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि मिताली राज और रवि कल्पना को एसीए का सम्मान उन अग्रदूतों को सम्मानित करने की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिन्होंने भारत में महिला क्रिकेट को फिर से परिभाषित किया है और साथ ही अगली पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।
मिताली राज भारत की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं. उन्होंने लंबे समय तक देश की कप्तानी संभाली है. उनका शुमार इतिहास की सबसे सफल बल्लेबाजों में किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
करियर पर एक नजर
3 दिसंबर 1982 को जन्मीं मिताली राज ने भारत के लिए 1999 में डेब्यू किया था. उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 43.69 की औसत के साथ 699 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. वहीं 232 वनडे मैच में मिताली ने 50.68 की औसत के साथ 7805 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 7 शतक भी अपने नाम किया है. वहीं, 89 टी-20 मैच में 37.52 की औसत के साथ उन्होंने 2364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले हैं.
वहीं बात रवि कल्पना की करें तो उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और टी-20 में प्रतिनिधित्व नहीं किया है. हालांकि उन्होंने वनडे में 7 मैच खेले हैं और 4 रन ही बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा