Indian Womens Team: श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में भारत की महिला टीम ने एक और शानदार जीत हासिल की है। श्रीलंका को हराने के बाद अब टीम ने साउथ अफ्रीका को भी आसानी से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में स्नेह राणा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 विकेट लिए और जब टीम को उनकी सबसे ज़्यादा जरूरत थी, तब उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
प्रतीका रावल की 78 रनों की शानदार पारी
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 276 रन बनाए। यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन ठीक-ठाक कहा जा सकता है। इस स्कोर में प्रतीका रावल की शानदार 78 रनों की पारी सबसे अहम रही। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
हालांकि प्रतीका के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। आखिरी ओवरों में जेमिमा और रिचा घोष ने तेज़ी से रन बनाए, जिसकी वजह से टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
ब्रिट्स का शानदार शतक
साउथ अफ्रीका ने जब लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और सलामी बल्लेबाज़ तजमीन ब्रिट्स ने शानदार बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की।
मैच के दौरान तजमीन ब्रिट्स थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर चली गई थीं, लेकिन फिर दोबारा लौटकर उन्होंने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 43 रन बनाए, जबकि तजमीन ब्रिट्स ने 107 गेंदों में 109 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
स्नेह राणा ने एक ही ओवर में लिए तीन विकेट
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 28 रन चाहिए थे और उसके 5 विकेट अभी भी बचे थे। तभी भारतीय कप्तान ने गेंद स्नेह राणा को थमा दी। स्नेह राणा ने कमाल कर दिया. एक ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए और साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया।
इस ओवर में तीन विकेट लेने के साथ-साथ स्नेह राणा ने मैच में कुल 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.2 ओवर में सिर्फ 261 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने ये रोमांचक मैच 15 रन से जीत लिया।