---विज्ञापन---

IPL 2025: ‘भरोसा दिखाने के लिए…’, पंजाब किंग्स के कप्तान बनने पर श्रेयस अय्यर का पहला रिएक्शन

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। पहली बार पंजाब का कप्तान बनने पर अय्यर का पहला रिएक्शन सामने आया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 13, 2025 11:58
Share :
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है। पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अय्यर पर पूरी ताकत झोंक दी और उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में साइन करके उन्हें लीग के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को दस साल बाद खिताबी जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद भी टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। उनके लिए मेगा ऑक्शन में कई टीमों में जंग देखने को मिली, लेकिन आखिर में पंजाब ने सभी को पछाड़कर उन्हें साइन किया। पंजाब का कप्तान बनने के बाद अब उनका पहला रिएक्शन सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

---विज्ञापन---

मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- अय्यर

पंजाब ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां टीम ने इसके जरिए अय्यर को कप्तान बनाने की जानकारी शेयर की। अय्यर ने पहली बार पंजाब की कमान संभालने पर टीम के साथ-साथ फैंस का भी शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। फैंस, मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए टीम के मालिक और कोच को शुक्रिया। हम अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे। कोच और मैनेजमेंट ने मेगा ऑक्शन में अच्छा काम किया है। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे।’

अय्यर के लिए शानदार रहा साल 2024

बता दें कि अय्यर ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां वो चार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। वह मुंबई की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती और फिर केकेआर को अपना तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया। वह ईरानी कप जीतने वाली मुंबई टीम के भी सदस्य थे। उनके नेतृत्व मे मुंबई ने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अपने नाम की।


यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: खत्म हुआ कयासों का दौर, इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 13, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें