---विज्ञापन---

खेल

BCCI ने खोला खजाना, अब महिला क्रिकेटरों पर बरसेगा पैसा, डबल हुई सैलरी

Good news for women cricketers: भारत में अब महिला क्रिकेट भी बुलंदियों को छू रहा है. भारत ने हाल ही में महिला वनडे विश्व कप को अपने नाम कर खिताब जीता था. अब नए साल से पहले महिला खिलाड़ियों को तोहफा मिला है. खिलाड़ियों की सैलरी अब डबल हो गई है.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Dec 22, 2025 21:48
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

Womens Cricketers Salary: भारत में महिला क्रिकेट का दबदबा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. अब बीसीसीआई ने नए साल से पहले महिला खिलाड़ियों के लिए खजाने खोल दिए हैं. अब महिला खिलाड़ियों को डबल सैलरी मिलने वाली है.

बीसीसीआई ने खोले दरवाजे

फिलहाल महिला क्रिकेटरों को घरेलू टूर्नामेंट के लिए मैच फीस बेहद कम मिलती है. सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लइंग इलेवन में शामिल महिला खिलाड़ियों को प्रतिदिन 20 हजार रुपये मिलते हैं. जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये दिए जाते हैं. वहीं जूनियर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर 10 हजार, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 5 हजार रुपये दिए जाते हैं. ऐसे में एक सीनियर महिला खिलाड़ी औसतन एक सीजन में करीब 2 लाख रुपये ही कमा पाती थी. लेकिन अब महिला खिलाड़ियों की सैलरी में बंपर इजाफा हुआ है.

---विज्ञापन---

डबल हो गई सैलरी

अब सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये मिलने वाले हैं. वहीं टी20 मैचों में रकम 25,000 और 12,500 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा जूनियर टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन को 25,000 और रिजर्व खिलाड़ियों को 12,500 रुपये रोज मिलेंगे. टी-20 में ये रकम आधा, यानी 12,500 और 6,250 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli और रोहित शर्मा 2 दिन बाद करेंगे मैदान पर वापसी, यहां देखें दिल्ली-मुंबई का पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---

जय शाह ने भी बदली थी तस्वीर

इससे पहले जय शाह जब बीसीसीआई के सचिव थे तब उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए भारतीय महिला खिलाड़ियों की सैलरी परुष के बराबर कर दी थी. अब भारतीय महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर ही एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, 1 वनडे मैच के लिए 6 लाख, जबकि 1 टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन IN, ईशान किशन OUT, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

First published on: Dec 22, 2025 09:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.