---विज्ञापन---

खेल

ऋषभ पंत को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में हुआ जबरदस्त फायदा, पिछली बार से बढ़ गई इतनी सैलेरी

Rishabh Pant: बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 21, 2025 15:56

Rishabh Pant: बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे मशहूर खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिन्हें पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली थी। वहीं, ऋषभ पंत अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस बार पिछले साल के मुकाबले ऊंचा दर्जा मिला है।

पंत को हुआ बड़ा फायदा

ऋषभ पंत को इस बार दो करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। साल 2023-24 में वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-बी में थे, जिससे उन्हें 3 करोड़ रुपए मिले थे। अब उन्हें ग्रेड-ए में प्रोमोट किया गया है, जहां खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी पंत को इस बार पिछले साल से 2 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। पंत के अलावा ग्रेड-ए में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जानें जाते हैं पंत

ऋषभ पंत भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। वह अपनी धमाकेदार बैटिंग के लिए मशहूर हैं। पंत के पास ऐसी ताकत है कि वह किसी भी गेंदबाज की गेंदों पर बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। उन्होंने कई बार टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। अब तक वह भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इनमें 2948 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि विदेशों में उनका खेल और भी बेहतर होता है।

लगा चुके हैं 7 शतक

ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 7 शतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने 871 रन बनाए हैं और 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 1209 रन दर्ज हैं। वह तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। पंत उस भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 21, 2025 03:56 PM

संबंधित खबरें