---विज्ञापन---

खेल

‘ऐसे तमाशे मत करो…’, संजू सैमसन और ईशान किशन को लेकर आर अश्विन ने दी भारतीय टीम को चेतावनी

R Ashwin warns Team India: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने भारतीय टीम क चेताया है. उनका मानना है कि संजू सैमसन को अभी भारतीय टीम में मौका देना चाहिए. उन्हें बाहर करना जल्दबाजी होगी. साथ ही ईशान किशन पर भी पूर्व भारतीय स्पिनर ने बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 25, 2026 16:02
आर अश्विन ने संजू सैमसन और ईशान किशन पर बयान दिया है
आर अश्विन ने संजू सैमसन और ईशान किशन पर बयान दिया है

R Ashwin: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अब तक दो मैच खेले गए हैं. दोनों ही मैच में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला और वह फ्लॉप हो गए. इसके बावजूद भी पूर्व भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने संजू का समर्थन किया है. अश्विन का मानना है कि अभी संजू की जगह पर ईशान किशन से ओपनिंग कराना बहुत जल्दबाजी होगी. उन्होंने टीम इंडिया को चेतावनी दी है.

आर अश्विन ने चेताया

आर अश्विन का मानना है कि संजू सैमसन को अभी और मौके देने चाहिए. उनकी जगह पर ईशान किशन से ओपनिंग कराना फिलहाल टीम इंडिया के लिए अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा “अभी उन्हें टीम से बाहर करने के बारे में सोचना बहुत जल्दबाजी होगी. अगर भारत पहले अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू को खिलाकर और अब अच्छे खेल रहे किशन को खिलाकर इस तरह के तमाशे करता रहा, तो मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि इसका भारत पर क्या असर होगा. ड्रेसिंग रूम में स्थिति ठीक नहीं है. टीम में जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन अभी इस तरह का बदलाव करना जल्दबाजी होगी.”

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 32 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी. ईशान ने भारत के लिए ऐसे समय पर अर्धशतक जमाया, जब 6 रन पर ही टीम के 2 विकेट गिर गए थे. ऐसे में अब ईशान की भी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को धोनी के करीबी से मिली ‘वॉर्निंग’, इस खिलाड़ी को बाहर करना पड़ेगा भारी!

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है संजू का हालिया प्रदर्शन

संजू सैमसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले मैच में 10 रन बनाए थे. वहीं, रायपुर में खेले गए मुकाबले में स्टार खिलाड़ी के बल्ले से केवल 6 रन निकले थे. हालांकि इससे पहले लिस्ट A क्रिकेट में केरल की ओर से खेलते हुए संजू ने झारखंड के खिलाफ 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. भारत के लिए आखिरी अर्धशतक उन्होंने एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ लगाया था. उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, सुपरस्टार खिलाड़ी को किया बाहर

First published on: Jan 25, 2026 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.